Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे न्यूज

बालासोर में मना आज़ादी का अमृत महोत्सव, डीआरएम ने स्वतंत्रता सेनानी की पुत्री को किया सम्मानित

बालासोर में मना आज़ादी का अमृत महोत्सव, डीआरएम ने स्वतंत्रता सेनानी की पुत्री को किया सम्मानित
स्वतंत्रता सेनानी की पुत्री को सम्मानित करते डीआरएम मनोरंजन प्रधान
  • केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शाना जरदोश ने आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशनों” के सप्ताह समारोह का उद्घाटन किया

खड़गपुर . भारत इस साल अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है.  इसे लेकर सरकार पूरे देश में “आज़ादी का अमृत महोत्सव” मना रही है. इस अवसर पर भारतीय रेलवे 18 जुलाई से 23 जुलाई 2022 तक “आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशन” मना रही है.

इस संदर्भ में, कोयला एवं खनन मंत्री प्रह्लाद जोशी एवं केंद्रीय रेल राज्य मंत्री दर्शाना जरदोश ने दिनांक 23.07.2022 (शनिवार) को डॉ. आम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के तत्वावधान में “आज़ादी की रेल गाड़ी और स्टेशनों” के प्रतिष्ठित समापन समारोह का उद्घाटन किया.

बालासोर में मना आज़ादी का अमृत महोत्सव, डीआरएम ने स्वतंत्रता सेनानी की पुत्री को किया सम्मानित

बालासोर में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम

भारतीय रेलवे नेटवर्क में कुल 75 स्टेशनों की पहचान, स्वतंत्रता स्टेशनों के रूप में की गयी है. खड़गपुर मंडल का बालासोर स्टेशन इन्हीं स्वतंत्रता स्टेशनों में से एक है. खड़गपुर मंडल द्वारा सुबह 10:30 बजे से बालासोर स्टेशन पर प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह के समापन को मनाया गया. मंत्री के कार्यक्रम का नई दिल्ली से सीधा प्रसारण वीसी लिंक के माध्यम से बालासोर स्टेशन पर किया गया.

इस अवसर पर बालासोर रेलवे स्टेशन पर स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था. बालासोर के स्वतंत्रता संग्रामी स्वर्गीय रविन्द्र मोहन दास की सुपुत्री यशोधरा दास भी इस मौके पर उपस्थित रही. मंडल रेल प्रबंधक, खड़गपुर मनोरंजन प्रधान ने स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया. कार्यक्रम के दौरान खड़गपुर मंडल के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां, नुक्कड़ नाटक, देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए.

बालासोर में मना आज़ादी का अमृत महोत्सव, डीआरएम ने स्वतंत्रता सेनानी की पुत्री को किया सम्मानित

बालासोर में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर डीसीएम व अन्य

स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के महत्व और भारतीय रेलवे की भूमिका को उजागर करने के लिए डिजिटल डिस्प्ले की व्यवस्था की गई थी. भारत सरकार ने “हर घर तिरंगा” योजना शुरू करके भारत की स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के उत्सव को चिह्नित करने के लिए एक और महत्वपूर्ण पहल की है. 13-15 अगस्त, 2022 तक नागरिकों (सभी सरकारी अधिकारियों सहित) को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए योजना शुरू की गई है. “हर घर तिरंगा” योजना के मुख्य उद्देश्य हैं. 13 से 15 अगस्त 2022 तक, पूरे भारत में 20 करोड़ से अधिक परिवारों द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना है.

75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागरिकों को अपने घरों में भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसमे लोगों में देशभक्ति की भावना जगाना और पिछले 75 वर्षों में भारत की यात्रा को समझने का प्रयास किया जाएगा. डीआरएम ने कहा कि  इस महान राष्ट्र की स्वतंत्रता और हमारे राष्ट्रीय ध्वज के वास्तविक मूल्य के लिए हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों को समझना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए.

#azadi ka amrit mahotsav #KHARAGPUR #BALASORE #SOUTH EASTERN RAILWAY

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

 JAMSHEDPUR. 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस अब बक्सर तक जायेगी. रेलवे बोर्ड ने इस आदेश को हरी झंडी दे दी है. इस आशय का आदेश जारी...

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...