MURADABAD: उत्तर रेलवे की विजिलेंस टीम ने पंजाब मेल में एक टीटीई के पास से 35 हजार रुपये बरामद किया है. ट्रेन में 35 हजार रुपये के ज्ञात स्रोत का कोई जबाव टीटीई नहीं दे सके. इसके बाद विजिलेंस टीम ने उसे अवैध रकम मानते हुए जब्त कर रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है. विजिलेंस टीम ने सहारनपुर के पास इस कार्रवाई को अंजाम दिया. ट्रेन में जाकर आम यात्रियों के साथ विजिलेंस के लोग टीटीई की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. टीटीई अवैध वसूली में संलिप्तता के सुबूत मिलने पर यह कार्रवाई की गयी.
वेबपोर्टल गौरव भारत की रिपोर्ट के अनुसार विजिलेंस टीम ने पाया कि टीटीई रुपये लेने के बाद यात्रियों को कोई रसीद नहीं दे रहा था. जांच में टीटीई के पास से लगभग 35 हजार रुपये मिलने की बात कही जा रही है. विजिलेंस टीम ने मुरादाबाद तक टीटीई को टारगेट किया. इस मामले में कार्रवाई की अनुशंसा विजिलेंस टीम ने की है. आगे की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.
