JAMSHEDPUR . सेवानिवृत्त रेलवे लोको पायलट सह रेलवे को-ऑपरेटिव सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य स्वर्गीय बीडी मंडल की छठवीं पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में 122 यूनिट रक्तदान हुआ. 15 अगस्त 2023 को बागबेड़ा बड़ौदा घाट स्थित रेलवे को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सहकारिता भवन में शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में 150 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान के लिए अपना पंजीयन कराया.
10 से ज्यादा लोगों ने यहां पहली बार रक्तदान कर मानव सेवा की ओर कदम बढ़ाया. रेलवे को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा बड़ौदा घाट में आयोजित इस शिविर में भाजपा की पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव, एलआईसी के प्रशासनिक पदाधिकारी प्रणव साहू, समाजसेवी सुरेश वर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में एचडीएफसी बैंक, वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन, जमशेदपुर ब्लड बैंक का अहम सहयोग रहा. रेलवे को-ऑपरेटिव सोसाइटी के तमाम पदाधिकारियों व निवासियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई.
कार्यक्रम में आये रक्तदाताओं तथा सहयोग करने वाले सभी लोगों का संजीव कुमार ने आभार जताया है. कार्यक्रम में टीसीएस कर्मी, रेलवे कर्मी, एलआईसी के अभिकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इसके अलावा बडौदा रिवर व्यू, बागबेड़ा व बडौदा घाट के निवासियों का भरपूर सहयोग मिला.
प्रेस विज्ञप्ति
टेलीग्राम चैनल से जुड़े : TELEGRAM/RAILHUNT
वाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, क्लिक करें : RAILHUNT