मुगलसराय. पूर्व मध्य रेलवे के दीनदयाल उपाध्याय मंडल में गुड्स गार्ड को सीनियरिटी के आधार पर पदोन्नति दी गयी है. पदोन्नति की सूची मंडल कार्मिक अधिकारी ने जारी की है. इसमें 108 गुडर्स गार्ड का नाम शामिल है. हालांकि चार का रिजल्ट पेंडिंग रखा गया है. पदोन्नति पाने वाले गार्ड में गया और मुगलसराय के ऑपरेटिंग कर्मचारी शामिल हैं. यह पदोन्नति पे मेट्रिक्स लेवल 05 से पे-मेट्रक्स लेवल 06 में दी गयी है.