- अपने निजी आइडी पर टिकट बनाकर बेचता था
जमशेदपुर. टाटानगर आरपीएफ की टीम ने अनाधिकृत रूप से रेलवे टिकट बनाने और बचने के आरोप में बिष्टुपुर क्यू रोड स्थित रिद्धि -सिद्धि इंटरप्राइजेज के संचालक मनीष जैन को शुक्रवार गिरफ्तार कर लिया है. मनीष अपने आइडी पर रेलवे टिकट बनाकर उसकी बिक्री करता था. वह न्यू ग्रिन सिटी मानगो का निवासी है. आरपीएफ टीम ने छापेमारी कर मनीष जैन द्वारा निजी आइडी पर 26,690 रुपये का अलग-अलग नाम से अलग-अलग स्थानों के लिए बनाये गये टिकट को जब्त कर लिया है. आरपीएफ ने एक लैंपटॉप, तीन मोबाइल, दो पेनड्राइव, दो डायरी समेत 21 हजार से अधिक की राशि जब्त की है.