- इंडियन रेलवे एस एंड टी मैंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) ने बतायी बड़ी उपलब्धि
नई दिल्ली. टेलीकॉम विभाग में 13.10.2022 से यार्ड स्टिक सिस्टम लागू हो गया है. इसका फायदा रेलकर्मियों को कार्य के अनुसार संख्या बल उपलब्ध कराने और ड्यूटी में दबाव से राहत के रूप में मिलेगा. नये आदेश के अनुसार A1& A ग्रेड के स्टेशनों पर टेलीकॉम कर्मचारियों को शिफ्ट ड्यूटी लागू होगी. इससे जो यात्री सुविधाएं स्टेशन पर लगाई गई है वह सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी. इससे रेल यात्रियों को फायदा होगा और रेल मंत्रालय को अनावश्यक शिकायतों से भी राहत मिल जायेगी.
नये सिस्टम में किस-किस Gear पर कितना- कितना टेलीकॉम स्टाफ कार्यरत रहेंगे और इसी के अनुसार डिवीजन में टेलीकॉम की कितनी पोस्ट रहेंगी यह भी सुनिश्चित हो सकेगा. स्टॉफ बिल्कुल कहीं कम भी होगा तो कहीं कमी भी पूरी होगी लेकिन इससे टेलीकॉम कर्मचारियों को फायदा होगा कि जैसे बड़े स्टेशनों पर शिफ्ट ड्यूटी लगाई जाएगी एवं अलग-अलग Gear के लिए अलग-अलग Staff मिलेगा तो टेलीकॉम कर्मचारियों की संख्या में भी वृद्धि होगी. इससे कहां पर किस Gear को देखने के लिए किस ग्रेड का कर्मचारी होगा. वह भी निश्चित हो जाएगा.
इससे पहले 1977 में टेलीकॉम Yard Stick जारी हुआ था इतने लंबे समय तक जा रही नहीं हुआ. क्योंकि टेलीकॉम विभाग में किसी भी अधिकारी एवं यूनियन का ध्यान नहीं था. यह इंडियन रेलवे एस एंड टी मैंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) की बदौलत आज नया Yard Stick जारी हुआ है. जल्द ही सिग्नल विभाग का भी जारी होने वाला है इस पर भी कार्य जारी है. IRSTMU हर संभव संकेत एवं दूरसंचार कर्मचारियों के भलाई के लिए संघर्ष करती है. IRSTMU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने साथी कर्मचारियों से IRSTMU को मजबूत करने की अपील की है.
जारी बयान में उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर संगठित रहेंगे और हर समस्या का सामना मिलकर करेंगे तो अवश्य हमारी समस्याएं कम होंगी और हमारा वेतनमान भी बढेगा. टेलीकॉम विभाग के यार्ड स्टिक आने पर IRSTMU के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश ने रेलवे बोर्ड के सभी अधिकारियों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि टेलीकॉम कर्मचारियों के लिए यह सराहनीय कदम है. संगठन के कोषाध्यक्ष प्रबोध श्रीवास्तव ने कहा संगठन का संघर्ष रंग ला रहा है. संगठन अन्य केंद्रीय पदाधिकारी रेवती रमण, बी एल मीणा ने सराहनीय प्रयास के लिए केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया.
#YardStick #IRSTMU #Indianrail