Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

उ.म.रेलवे : झांसी स्टेशन के महिला प्रतीक्षालय को होगा विस्तार

  • जीएम एमसी चौहान ने स्टेशन निरीक्षण में दिये गये निर्देश
  • फूड प्लाजा की सब्जी खायी और गुणवत्ता पर लगायी मुहर

इलाहाबाद. उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एमसी चौहान ने झांसी स्टेशन पर महिला और उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का विस्तार करने का आदेश दिया है. शनिवार, 14 जुलाई को स्टेशन निरीक्षण के क्रम में प्लेटफार्म नंबर एक पर निर्माणाधीन लिफ्ट एवं रैंप के कार्य का जायजा लेने के बाद जीएम ने कमसम फूड प्लाजा के निरीक्षण में उन्होंने स्वयं सब्जी आदि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं स्वाद की परख करने के बाद संतोषजनक पाया.

महाप्रबंधक ने निर्माणाधीन टीटीई लॉबी के निरीक्षण के दौरान भी आवश्यक बिंदु नोट कराए गए. प्लेटफार्म क्रमांक-1 के वाशेबल अप्रन पर कुछ स्थानों पर रिपेयर की आवश्यकता से संबंधित आदेश दिए. कैटरिंग इकाईयों की जांच के साथ-साथ वाटर कियोस्क, वाटर वेंडिंग मशीनों की भी जांच की गई. उन्होंने प्लेटफार्म क्रमांक-2/3 पर स्थित पार्सल केज में टूटी और अव्यवस्थित कुर्सियों को देखकर उन्हें तुरंत बदलने के निर्देश दिए गए.

इस दौरान महाप्रबंधक के साथ मंडल रेल प्रबंधक, झांसी अशोक कुमार मिश्र, अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह नेगी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विपिन कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) के. के. तलरेजा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मुदित चंद्रा, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रमेश चंद्रा सहित अन्य शाखाधिकारी उपस्थित थे.

निरीक्षण कार्यक्रम के बाद महाप्रबंधक एम. सी. चौहान द्वारा मंडल रेल प्रबंधक सहित मंडल के सभी अधिकारियों के साथ कार्य समीक्षा बैठक ली गई. बैठक में महाप्रबंधक ने निरीक्षण संबंधी आवश्यक निर्देश दिए और मंडल में चल रहे अन्य कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली. बैठक के बाद महाप्रबंधक झांसी–कानपुर रेलखंड के निरीक्षण हेतु रवाना हो गए.

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...

न्यूज हंट

Odisha train accident :  ओड़िशा में तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद राहत व बचाव पूरा होते ही युद्ध स्तर पर ट्रेनों का परिचालन बहाल...