रेलवे में रनओवर दुर्घटनाओं की स्पेशल एक्शन ग्रुप से जांच कराने की उठी मांग
दानापुर रेलमंडल के ट्रैकमैन की रनओवर की घटनाओं पर चेयरमैन व मंत्री की ध्यान खींचा
नई दिल्ली. रेलवे ट्रैकमैन यूनियन आरकेटीय के भुसावल डिविजनल प्रेसिडेंट प्रकाश जाघव ने डयूटी पर मरने वाले रेलवे ट्रैकमैन के लिए शहीद का सम्मान और सुविधाओं की मांग की है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और रेलमंत्री से किये अनुरोध में जाघव ने लगातार हो रही ट्रेकमेन की रन ओवर की घटनाओं के कारणों की जांच SAG (Special Action Group)से कराने कहा है. इसके अलावा गहनता से जांच कर उन उपायों को अतिशीघ्र लागू करने का आदेश देने की मांग की गयी है जिससे ट्रैकमैनों के रन ओवर में कमी ही नहीं आये बल्कि दर्दनाक घटनाएं न हो. इसके अलावा जाघव ने ‘रक्षक’ डिवाइस देश के सभी डिविजन में ट्रैकमैनों को देने का अनुरोध किया है ताकि किमेन और पेट्रोलमेन को ट्रैक पर कार्य करने के दौरान अप और डाउन लाइन पर आने वाली ट्रेनों की पूर्व जानकारी व संकेत कुछ किलोमीटर पहले ही मिल सके. इससे आगे ट्रैक पर आकर शायद मौतों का सिलिसला कम हो सके.
जाघव ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा है कि हम ट्रैकमैन केवल हमारे रेल के प्रत्येक यात्री को सही सलामत यात्रा के दौरान घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाते है और हम हमारे काम को निष्ठा पूर्वक एवं ईमानदारी के साथ कर रहे हैं. आगे भी यह बेहतर काम हम करते रहेंगे. लेकिन रेल प्रशासन से RKTA मांग करता है कि प्रशासन हमारी जान एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी ले, क्योंकि अगर हमारे ट्रैक मैन इसी तरह से शहीद होते रहेंगे तो यह मतलब यही माना जायेगा कि रेलवे प्रशासन कहीं ना कहीं ट्रैकमैनों की सुरक्षा की अनदेखी कर रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए.
जाघव ने कहा है कि ट्रैक मैनों की सुरक्षा के बारे में रेलवे प्रशासन को कोई बड़ा कदम अतिशीघ्र उठाना चाहिए. जिससे ट्रेक मैन, गेटमैन व पेट्रोल मैन किसी भी तरह की दुर्घटना के शिकार ना हो सके. रेलवे की सेवा करते हुए रन ओवर हो कर अपनी कीमति जान गंवाने वाले ट्रेकमेन को देश सेवा करते हुए, बॉर्डर पर अपनी जान गवाने वाले सैनिकों की तरह ही मरणोपरांत राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई और उसके परिवार को वह सभी सुविधाएं मुहैया कराई जानी चाहिए जो एक शहीद सैनिक के परिवार को मिलती है.
There is an urgent requirement for additional manpower to maintain the railways’ ever-increasing assets and safe train operations, Board Chairman Satish Kumar has said,...