New Delhi. 1986 बैच के आईआरएसएसई IRSSE अधिकारी, शोभन चौधरी ने उत्तरी रेलवे (Northern Railway) के महाप्रबंधक का प्रभार संभाल लिया है. इससे पहले वह रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (दूरसंचार विकास), मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल और जबलपुर मंडल में वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार अभियंता के रूप में काम कर चुके हैं. आशुतोष गंगल यहां पहले जीएम थे.
शोभन चौधरी ने रेल टेल कॉर्पोरेशन में दूरसंचार संबंधी नीति निर्माण में अहम भूमिका निभाई है. वे पश्चिम मध्य रेलवे में चीफ सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर प्रोजेक्ट भी रह चुके हैं. श्री चौधरी ने 17 अक्टूबर, 2019 से अपर महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेलवे की जिम्मेदारी निभायी थी. इस दौरान उन्होंने अस्थायी रूप से कुछ दिनों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का पद भी संभाला था.
श्री चौधरी सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व वाले हैं, जिनके प्रभार लेने के बाद रेलकर्मियों में उम्मीद है कि उनकी लंबित समस्याओं को निराकरण तेजी से हो सकेगा.