RAIPUR. रायपुर रेलवे मंडल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (DRUCC) की डीआरएम संजीव कुमार की अध्यक्षता वाली बैठक में यात्री सुविधाओं और योजनओं पर मंथन किया गया. समिति के सदस्यों ने विभिन्न योजनाओं पर अपनी राय दी और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर सुझाव भी दिये. रेल प्रशासन ने यात्रियों को लेकर सदस्यों की मांग व सुझावों पर यथाचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
बैठक में एडीआरएम आशीष मिश्रा (इन्फ्रास्ट्रक्चर) , (परिचालन) आर. के साहू ,सीनियर डीओएम, सीनियर डीसीएम डॉ. विपीन वैष्णव के अलावा समिति के 15 सदस्यों में विधायक अनीता योगेन्द्र शर्मा सहित 10 सदस्य उपस्थित रहे.
छत्तीसगढ़ उधोग महासंघ रायपुर, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, कन्फ़ेडरशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स, छत्तीसगढ़ रेल यात्री संगठन, दैनिक रेल यात्री सेवा संघ, माननीय सांसदों द्वारा नामित सदस्य, अंतराष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति, अखिल भारतीय दिव्यांग चेतना परिषद् के सदस्य शामिल हुए.