- IRSTMU को मिली एक और सफलता, आगरा डीआरएम ने 24 सूत्री डिमांड पर की पहल, जारी हुआ आदेश
- सभी समस्याओं के समाधान का करेंगे प्रयास : तेज प्रकाश
NEW DELHI. इंडियन रेलवे सिग्नल और टेलीकॉम मेंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) की पहल का धीरे-धीरे ही सही विभागीय कर्मचारियों को फायदा मिलने लगा है. आगरा डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने IRSTMU की मांगपत्र पर सकारात्मक पहल की है. टीम IRSTMU ने महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश के नेतृत्व में डीआरएम से मिलकर उन्हें 24 सूत्री माँग पत्र सौंपा था.
इसके बाद डीआरएम ने कार्यवाही करते हुए कार्मिक विभाग को निर्देश जारी किया और दिनांक 09.08.2023 को ही 49 तकनीशियनों की भर्ती 50% विभागीय कोटे से भरे जाने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. डीआरएम ने यूनियन की जायज मांगों को पूरा करने व खुद संज्ञान लेने की बात कही थी. उन्होंने सभी सिगनल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों को शॉट कट नहीं अपनाने का निर्देश दिया.
सिगनल और टेलीकाम विभाग के सहायकों/हेल्परों को 25% LDCE के माध्यम से ई एस एम में पदोन्नति का मुद्दा उठाते हुए महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश ने कहा कि NCR के तीन मंडलों में से दो मंडलों झांसी तथा प्रयागराज में तो 25% LDCE Quota के माध्यम से तकनीशियन बनने का मौका मिल गया परन्तु आगरा मंडल में सिगनल और टेलीकाम विभाग सहायकों/हेल्परों को पदोन्नति आज तक 25% LDCE Quata से नहीं मिली है.
इस कारण नये कुशल शिक्षित सिगनल एवं टेलीकाम विभाग के सहायकों को पदोन्नति का अवसर दूसरे विभाग के ग्रुप डी कर्मचारियों के समान नहीं मिल पा रहा है. यह सिगनल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि संरक्षा और सुरक्षा से सीधे तौर पर जुड़े होने के बाद भी सिगनल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों की अनदेखी की जाती रही है.
डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने सिगनल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया था. इसके बाद आगरा डिवीजन में 09 अगस्त 2023 को ही 49 तकनीशियनों की भर्ती 50% विभागीय कोटे से भरे जाने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार एवं पूरे सिगनल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों ने डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल की त्वरित कार्यवाही करने पर आभार जताया है. टीम IRSTMU का नेतृत्व करते हुए महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश ने सीनियर डी एस टी ई (समन्वय) योगेश कुमार मित्तल से भी औपचारिक मुलाकात कर 24 सूत्री माँग पत्र सौंपा था.
टेलीग्राम चैनल से जुड़े : TELEGRAM/RAILHUNT
वाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, क्लिक करें : RAILHUNT
जारी अधिसूचना