A CBI office building in New Delhi. *** Local Caption *** A CBI office building in New Delhi. Express photo by Purushottam Sharma 22-02-2011
आगरा के ईदगाह रेलवे सेक्शन में तैनात राकेश कुमार मीणा पर हुई कार्रवाई
आगरा. उत्तर मध्य रेलवे के आगरा इदगाह सेक्शन पर तैनात रेलवे के जूनियर इंजीनियर राकेश कुमार मीणा को 85 हजार रुपये घूस लेने के आरोप में सीबीआइ ने गिरफ्तार कर लिया है. ब्यूरो की टीम ने ठेकेदार का काम अटका रहे रेलवे के एक इंजीनियर को 85 हजार रुपए की रिश्वत लेते मंगलवार शाम गिरफ्तार किया. आरोपी सीनियर सेक्शन इंजीनियर राकेश कुमार मीणा पुत्र मनोहर मीणा धौलपुर की भामती पुरा कालोनी का रहने वाला है तथा आगरा के ईदगाह रेलवे सेक्शन पर तैनात है. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक चौहान ने बताया कि रेलवे ठेकेदार विद्या कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रॉपराइटर गांव ऊंदरा, चिकसाना निवासी चंद्रशेखर शर्मा ने बुधवार सुबह ब्यूरो ऑफिस में इस आशय की शिकायत की कि उनके पास आगरा से बांदीकुई तक की रेलवे लाइन के रख रखाव का ठेका है. सीनियर सेक्शन इंजीनियर राकेश कुमार मीणा काम को अटका रहे हैं.
आए दिन रिश्वत की मांग को लेकर तरह- तरह की खामियां निकाल कर परेशान कर रहे हैं. कुछ दिन पूर्व ही आरोपी इंजीनियर 25 हजार रुपए रिश्वत के रूप में ले चुका है. तथा अभी भी 85 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया इस पर आरोप का सत्यापन कराया गया तो आरोप सही पाया गया. उसके बाद आरोपी इंजीनियर ठेकेदार के बुधवार रात्रि को करीब 8 बजे भरतपुर में बृज नगर स्थित ठेकेदार के कार्यालय पर ही रिश्वत की राशि लेने पहुंच गया. जहां उसने ठेकेदार से रिश्वत की राशि 85 हजार रुपए जैसे ही ली, ठेकेदार का इशारा पाते ही एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अशोक चौहान ने बताया कि फिलहाल पकड़े गए आरोपी राकेश कुमार मीणा को एसीबी कार्यालय लाया गया है जिसे कल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.