AHMEDABAD : मध्य प्रदेश के कशीरनगर इंडोर स्टेडियम, उज्जैन में आयोजित JEET KUNE DO के नेशनल चैंपियनशीप में अहमदाबाद के पावर कंट्रोलर मनीष कनोजिया के 19 वर्षीय पुत्र एशांग कनोजिया ने गोल्ड हासिल किया है. एशांग कनोजिया प्रतियोगिता में गुजरात का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. 34 नेशनल JEET KUNE DO चैंपियनशीप 2022 का आयोजन JEET KUNE DO एसोसिएशन, मध्य प्रदेश द्वारा किया गया.
JEET KUNE DO मार्शल आर्ट के जादूगर ब्रूस ली द्वारा विकसित मार्शल आर्ट की एक विधा है, जिसे SGFI (स्कूल गेम्स फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया) की मान्यता प्राप्त है. प्रतियोगिता का आयोजन उज्जैन में 11 से 13 नवंबर के बीच किया गया था. एशांग कनोजिया अहमदाबाद के क्रू कंट्रोलर और यूनियन नेता संजय सूर्यबली के संबंधी है. एशांग को इस उपलब्धि पर रेलहंट की ओर से बधाई और शुभकामनाएं.
#GoldInNational #JEETKUNEDO #AHMEDABAD