Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

मेंस कांग्रेस ने जीएम से कॉलोनियों के लिए मांगा फंड

चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक पीएस मिश्रा से मिलकर रेलवे मेंस कांग्रेस के नेताओं ने रेलवे कॉलोनियो के रखरखाव के लिए प्लान हेड 64 से फंड का आवंटन मांगा. यह फंड पिछले आठ माह से लंबित होने के कारण कालोनियों में रख-रखाव कार्य बाधित हो रहा है. जीएम चक्रधरपुर रेलमंडल के दौरे पर आये थे. मंडल संयोजक शशि मिश्रा के नेतृत्व में नेताओं ने जीएम के सामने यह मांग उठायी कि 100 वर्षो से ज्यादा समय वाले टाइप वन आवास को कॉन्डम घोषित कर रेलकर्मियों के लिए आधुनिक मल्टीस्टोरी आवास का निर्माण कराया जाये. जिन स्टेशन पर कर्मचारियों को आवास की सुविधा नहीं है उन्हें आवास भाता का लाभ मिले तथा ब्रांच लाइन में ट्रांसफर आने वाले कर्मचारियों के लिए बैरेक और मेस के निर्माण की मांग भी की गयी.

रेलवे जीएम को ज्ञापन देते मंडल संयोजक शशि मिश्रा साथ में आरएम राव व बबीता डे

मेंस कांग्रेस ने महाप्रबंधक से 10% इंटैक्ट कोटा के तहत शिक्षित ग्रुप डी कर्मचारियों को ट्रैक मेंटेनर से अन्य विभागों के रिक्त पदों में जाने अवसर प्रदान करने कि मांग की. मेंस कांग्रेस ने जीएम से अनुरोध किया कि चक्रधरपुर मंडल के वातानुकूलित विभाग में नए ट्रेनों को रख-रखाव और ट्रेनों का अनुरक्षण के लिए नए पदों का सृजन किया जाए. मेंस कांग्रेस ने जीएम के सज्ञान में माइक्रोवेव विभाग के टेलीकॉम में विलय का मामला लाया और कहा कि कर्मियों की वरीयता में सुधार किया जाये. मेंस कांग्रेस ने महाप्रबंधक से रनिंग कर्मचारियों का कोचिंग लिंक का मामला उठाते हुए मांग कि कि ज़ोन के सभी चारो मंडलो में कोचिंग और गुड्स के प्रमोशन की विसंगतियों को दूर कर बराबर कोचिंग लिंक का प्रावधान हो. मेंस कांग्रेस ने महाप्रबंधक से कोल्हान के सबसे पुराना सिनी वर्क शॉप को बंद करने के प्रसाशनिक आदेश पर पुनः विचार करने कि मांग की.

जीएम से मिलने वाले मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय उपाध्यक्ष आरएम राव, शाखा सचिव आरके मिश्रा, रीना साहू, बबीता डे, सीजे माइकल, आरके पांडेय, संजय सिंह, सुभाष मजूमदार, दीपक कुमार, वाई एस राव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

रेलवे न्यूज

पेंशन को लेकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट घर बैठे जमा कर सकते है सेवानिवृत्त कर्मी : श्रीमती अनु गुप्ता  Ahmedabad.  इंडियन रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, भावनगर...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...