Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर रेलवे ने जारी किया अलर्ट, सभी जोन को आदेश  

कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर रेलवे ने जारी किया अलर्ट, सभी जोन को आदेश  

नई दिल्ली. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर रेलवे ने अलर्ट जारी करते हुए सभी जोनों को गाइड लाइन जारी किया है. ऑक्‍सीजन सिलेंडरों का र्प्‍याप्‍त स्‍टॉक, पीपीई किट और टेस्टिंग उपकरण की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के अलावा आईसीएयू बेड तैयार रखने को कहा गया है. इसके अलावा सभी रेलकर्मी का वैक्‍सीनेशन सुनिश्चित कराने का निर्देश सभी जोन के महाप्रबंधकों को दिया गया है.

कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर रेलवे ने जारी किया अलर्ट, सभी जोन को आदेश  रेलवे बोर्ड के कार्यकारी स्वास्थ्य निदेशक डॉ. के श्रीधर ने जोन व प्रोडक्‍शन यूनिटों के नाम जारी आदेश जारी में बताया है कि 24 नवंबर 2021 को दक्षिण अफ्रीका से SARS CoV-2 वैरिएंट Omicron के एक नए म्यूटेशन की सूचना चिंताजनक है. इसके लिए रेलवे को पहले से तैयारियां करनी होगी. एक माह तक चलने वाली दावा, पीपीई, परीक्षण सामग्री का बफर स्टॉक रखने आईसीयू और गैर आईसीयू दोनों में कोविड बेड व इंतजाम रखने को कहा गया है.

सभी जोन के जीएम को इसे लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. डॉ श्रीधर ने कोविड व ओमिक्रॉन के प्रकार के कोविड मरीजों के प्रबंधन के लिए राज्य व केंद्र सरकार के अधिकारियों से संपर्क बनाकर काम करने को कहा है. उन्‍होंने वर्तमान जरूरत के अनुसार चिकित्सा उपकरणों व जरूरी पहल के लिए अभी से स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देने को कहा है.

यात्रियों को लेकर भी रेलवे ने निर्देश जारी किये हैं. कंप्यूटरीकृत आरक्षण टिकट बुक करवाते समय यात्री को गंतव्य का पता भी देना होता है, इस नियम को भी अगले आदेशों तक लागू रखा जाएगा. यात्रियों को मास्क और शारीरिक दूरी जैसे नियमों की पालना करवाना चुनौती है लेकिन इसे कड़ाई से लागू करने का आदेश दिया गया है.

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

 JAMSHEDPUR. 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस अब बक्सर तक जायेगी. रेलवे बोर्ड ने इस आदेश को हरी झंडी दे दी है. इस आशय का आदेश जारी...

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...