- द0 पू0 रेलवे मेंस यूनियन की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति कि बैठक टाटानगर में आयोजित
- शाखा की मजबूती के लिए मेम्बरशिप बढ़ाये और ईमानदारी से संगठन को सहयोग दें : गौतम
JAMSHEDPUR. ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए AIRF के बैनर लड़ी जा रही लड़ाई को रेलवे मेंस यूनियन का पूरा समर्थन करने का संकल्प टाटानगर में आयोजित द0 पू0 रेलवे मेंस यूनियन की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. 08 अप्रैल 2024 को टाटानगर रेलवे इंस्टिट्यूट के सभागार में आयोजित बैठक में शामिल हुए ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के उपाध्यक्ष गौतम मुख़र्जी ने शाखाओं को मजबूत बनाने के लिए मेम्बरशिप बढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि इसके लिए जोन की सभी शाखा सचिव एवं प्रतिनिधि ईमानदारी पूर्वक संगठन मे योगदान दें.
बैठक में दo पूo रेलवे मेंस यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष मलय बनर्जी एवं महामंत्री आशीष मुख़र्जी कहा कि सभी यूनियन के पदाधिकारी कर्मचारियों के बीच रहकर कार्य करें और उनकी समस्याओं को पदाधिकारियों से मिलकर दूर करवाने का प्रयास करें. बैठक में फेडरेशन (AIRF) के 100 वर्ष पूरे होने पर डाक टिकट जारी होने की जानकारी दी गयी. इसे लेकर 24 अप्रैल 2024 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान भी नेताओं ने किया.
बैठक में दo पूo रेलवे मेंस यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा, अतिरिक्त केंद्रीय उपाध्यक्ष जवाहरलाल, रांची मंडल संयोजक दीपक कुमार व दूसरे केंद्रीय पदाधिकारियों ने AIRF के बैनर तले ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए लड़ी जा रही लड़ाई में सहयोग करने की बात कही. इस मौके पर चक्रधरपुर मण्डल संयोजक संयोजक एमके सिंह ने सबका आभार जताया. कहा कि संगठन के रोडमैप को धरातल पर उतरने के लिए वह प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे.