Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे यूनियन

AGRA : उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने डॉक्टर व नर्सों को किया सम्मानित

AGRA : उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने डॉक्टर व नर्सों को किया सम्मानित

आगरा. भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) के राष्ट्रीय आह्वान पर विश्व नर्सिंग दिवस पर उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ( UMRKS) की आगरा मंडल इकाई ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं वरिष्ठ मण्डल चिकित्सा अधिकारी के साथ नर्सिंग एवं स्पोर्टिग स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. भारतीय रेलवे मजदूर संघ Bharatiya Railway Mazdoor Sangh ने कोविड – 19 की महामारी नर्सिंग स्टाफ ने भूमिका को याद किया और कहा कि इसे कभी भूलाय नहीं जा सकता है. उनके योगदान को आज के दिन हम उत्सव के रूप मान रहे हैं.

AGRA : उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने डॉक्टर व नर्सों को किया सम्मानितहर साल 12 मई को आज के दिन दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है. बीमारों को बिमारी से लड़ कर ठीक होने में जितना योगदान डॉक्टर्स का है, उतना ही योगदान नर्स का भी है. नर्स बीमारों की तन और मन से सेवा करती है. नर्से अपनी परवा किए बिना मरीज की जान बचाती हैं. यह दिन उनके योगदान को समर्पित होता है. साथ ही साथ आज के दिन दुनियाभर में नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल को भी श्रद्धांजलि भी दी जाती है.

AGRA : उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने डॉक्टर व नर्सों को किया सम्मानितआधुनिक नर्सिंग की जननी ‘फ्लोरेंस नाइटिंगेल’ की याद में प्रति वर्ष 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) मनाया जाता है. इन्होंने मरीजों और रोगियों की सेवा युद्ध के दौरान लालटेन लेकर घायल सैनिकों की सेवा की थी, जिसके कारण ही उन्हें ‘लेडी बिथ द लैम्प’ भी कहा गया. ब्रिटि‍श परिवार में 12 मई 1820 को जन्मी फ्लोरेंस नाइटिंगेल अपनी सेवा भावना के लिए याद की जाती हैं। उन्होंने 1860 में सेंट टॉमस अस्पताल और नर्सों के लिए नाइटिंगेल प्रशिक्षण स्कू‍ल की स्थापना की थी.

AGRA : उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने डॉक्टर व नर्सों को किया सम्मानितदुनिया नर्सों के महत्व से अवगत होती है. नर्सों को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. हर साल 12 मई को राष्‍ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्‍कार दिया जाता है। इसकी शुरुआत 1973 में भारत सरकार के परिवार एवं कल्‍याण मंत्रालय ने की थी. पुरस्कार से नर्सों की सराहनीय सेवा को मान्‍यता प्रदान की जाती है. अब तक कुल 250 के करीब नर्सों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पुरस्कार हर साल राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है.

AGRA : उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने डॉक्टर व नर्सों को किया सम्मानितआज के कार्यक्रम में हरि बल्लभ दीक्षित, एपी श्रीवास्तव, एसडी पाण्डेय, श्याम कुमार, सौरव, अजय, नरेश के अलावा मजदूर संघ के कार्यक्रर्ता मौजूद थे. यह जानकारी भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री सह UMRKS आगरा मण्डल के मंत्री बंशी बदन झा ने बयान जारी कर दी. इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMS) डाक्टर अजय शंकर प्रसाद,  डाक्टर शोभा दयाल, डाक्टर मनीष मदान, डाक्टर राजीव चुक, डाक्टर एस के सिंह, डाक्टर अवंतिका सिन्हा आदि को सम्मानित किया गया.

प्रेस विज्ञप्ति

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे न्यूज

चार लाख नकदी, कार के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के छह लोग गिरफ्तार खड़गपुर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) पाेस्ट की टीम ने ट्रेन और स्टेशन...

मीडिया

पूर्व रेलवे ने सभी डीआरएम व वर्कशाप प्रबंधकों को जारी किया आदेश, कर्मचारियों को दी गयी चेतावनी बराैरी में इंजन में शव दबने की...

रेलवे न्यूज

CHAKRADHARPUR. चक्रधरपुर के महात्मा गांधी सभागार में शुक्रवार को रेल मंडल से सेवानिवृत्त हो रहे 32 रेलकर्मियों के विदाई दी गयी. इस मौके पर...

Breaking

गुवाहाटी. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) के एक अधिकारी परशुराम कुंड के पास लोहित नदी में डूब गए. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी...