Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

आदित्यपुर : कोयले ने दागदार की वर्दी, आरपीएफ के सात जवान लाइन क्लोज


जमशेदपुर से धर्मेंद्र कुमार. चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर और आदित्यपुर आरपीएफ पोस्ट के बीच कोयले की कालिख में खाकी दागदार हो रही है. वर्षों से आदित्यपुर से टाटा स्टील के भीतर जाने वाले कोयले के मालगाड़ी रैकाें से बेखौफ बड़ी मात्रा में कोयला उतारने का खेल यहां होता रहा है. कोयले की कमाई की लत में आरपीएफ के पदाधिकारी व जवान इस कदर मस्त है कि अपनी डयूटी से  लेकर वर्दी तक इस कालिख में दागदार करने से परहेज नहीं करते. 

ऐसा माना जाता रहा है कि पूर्व में टाटा पोस्ट के अधीन आने वाला आदित्यपुर पोस्ट हमेशा से आरपीएफ पोस्ट प्रभारियों के लिए दुधारु गाय रहा है वर्तमान में आदित्यपुर को स्वतंत्र पोस्ट भले ही बना दिया गया है लेकिन इसका मोह अब भी आरपीएफ का कोई इंस्पेक्टर नहीं छोड़  पाते है. आदित्यपुर पोस्ट को लेकर आरपीएफ के इंस्पेक्टरों का प्रेम इस कदर बोलता है कि एक-दूसरे को सहयोग नहीं करने पर अवैध धंधे से जोड़कर जवानों की बली ले जाती है. ऐसा ही कुछ बीते दिनों हुआ जब आदित्यपुर पोस्ट से जुड़े सात जवानों को विभिन्न आरोपों में लाइन क्लोज कर दिया गया है. इन जवानों की वर्दी पर कोयले ने दागदार बना दी है. 

इब्राहिम शरीफ

चक्रधरपुर मंडल के सीनियर कमांडेंट ए इब्राहिम शरीफ़ ने मिली सूचनाओं के बाद आरपीएफ के सात जवानों को लाइन क्लोज कर दिया है. इन जवानों पर अनाधिकृत रूप से कोयला की चोरी में किसी न किसी रूप में संलिप्तता का आरोप है. लाइन क्लोज किए गए चार जवानों में हेड कांस्टेबल पीआरपी सिंह, बीके सिंह, ओपी सिंह और अभय कुमार को डीएससी रिजर्व चक्रधरपुर से अटैच किया गया है जबकि दो हेड कॉस्टेबल चंदन और दीक्षित को झाड़सुगुड़ा पोस्ट से और एक कांस्टेबल एमपी यादव को राउरकेला से अटैच किया गया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रूप अपनाने के लिए माने जाने वाले कमांडेंट इब्राहिम शरीफ ने जवानों से इस कृत्य में आला अधिकारियों के शामिल होने की भी जानकारी लेनी चाही लेकिन किसी के मुंह नहीं खोलने से फिलहाल मामला शांत पड़ गया है. 

बताया जाता है कि आदित्यपुर यार्ड से कोयले और लोहा चोरी के आरोप में पकड़े गये भूता लोहार से आरपीएफ के अफसरों ने ही जबरन स्वीकोरोक्ति बयान रिकार्ड करा लिया था. इसके बाद यहां तैनात आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर केआर यादव पर भी कड़ी कार्रवाई की गयी थी़. सब इंस्पेक्टर को सीनियर कमांडेंट ने पद से हटाकर मुख्यालय अटैच कर दिया था. वर्तमान में आदित्यपुर के पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर एचएस कुमार हैं. वर्तमान में सीनियर कमांडेंट ए इब्राहिम शरीफ ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वह आदित्यपुर में उतारे जाने वाले कोयले और दूसरे अवैध धंधों से वह दूर रहे, अगर ऐसे मामले में उनकी संलिप्तता पायी गयी तो वह सीधी कार्रवाई करने से भी नहीं चूकेंगे.

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...

रेलवे न्यूज

Kharagpur. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में रविवार की मालगाड़ी के ब्रेक में चाकू लेकर एक व्यक्ति घुस आया. उसने गार्ड को बंधक...