Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेल यात्री

Vande Bharat Sleeper : हवाई यात्रा का होगा अहसास, तस्वीरों में देखें कैसी दिखती है स्लीपर वंदेभारत

Vande Bharat Sleeper Look :  भारतीय रेलवे यात्री सुविधा की लिहाजा से एक नया इतिहास जोड़ने जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper) का निरीक्षण किया. यह ट्रेन न केवल रफ्तार बल्कि अपने लग्जरी लुक और वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के लिए चर्चा में आयी है. दावा किया जा रहा है कि वंदे भारत स्लीपर की यात्रा में हवाई सफर की सुख-सुविधाएं भी फीकी पड़ जाएंगी.

वंदे भारत स्लीपर को 1000 किलोमीटर से अधिक की लंबी दूरी की यात्रा के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है. इसमें एर्गोनोमिक डिजाइन वाली बर्थ दी गई हैं, जिससे यात्रियों को कमर दर्द की शिकायत नहीं होगी. इसके अलावा ट्रेन के अंदर सॉफ्ट लाइटिंग और सेंसर आधारित सुविधाएं दी गई हैं, जो बिल्कुल इंटरनेशनल फ्लाइट जैसा अहसास कराती हैं. रेल मंत्री ने बताया कि यह ट्रेन झटकों से मुक्त है, जिससे यात्रियों की नींद में कोई खलल नहीं पड़ेगा.

180 की स्पीड पर भी नहीं छलका पानी का गिलास!

हाल ही में कोटा से नागदा ट्रैक के बीच इस ट्रेन का कड़ा ट्रायल लिया गया. लोको पायलट ने लोको केबिन में पानी से भरे 4 गिलास रखे और ट्रेन की रफ्तार 180 किमी प्रति घंटा तक पहुंचाई. हैरानी की बात यह रही कि इतनी हाई स्पीड के बावजूद गिलास से एक बूंद पानी भी नहीं छलका. यह इसकी बेहतरीन स्टेबिलिटी और एडवांस सस्पेंशन तकनीक का प्रमाण है.

इस साल पटरी पर दौड़ेंगी 12 ट्रेनें

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि – वंदे भारत का स्लीपर संस्करण रेलवे को ट्रांसफॉर्म करने के हमारे संकल्प का हिस्सा है. रेलवे का लक्ष्य इस साल के अंत तक ऐसी 12 ट्रेनें देशभर के प्रमुख रूटों पर चलाने का है. गुवाहाटी से कोलकाता के बाद अन्य महानगरों को भी इस सुविधा से जोड़ा जाएगा.

वंदे भारत स्लीपर की खास बातें

  1. सर्टिफिकेशन पूरा: ट्रायल, टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है.
  2. लंबी दूरी का सफर: 1000 किमी से ज्यादा की यात्रा के लिए सबसे आरामदायक विकल्प.
  3. सेफ्टी फीचर्स: कवच (Kavach) सुरक्षा प्रणाली से लैस.
  4. हाइजीन: बायो-वैक्यूम टॉयलेट्स और एंटी-बैक्टीरियल फ्लोरिंग.
  5. ऑटोमैटिक दरवाजे: मेट्रो और वंदे भारत चेयर कार की तरह इसमें भी ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर्स होंगे.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अभी अभी

You May Also Like

आरपीएफ-जीआरपी

C&W से SSE जारी करते थे कंपनी को रिजेक्शन लेटर, EM पैड को स्क्रैप में बेच देता था बिचौलिया असद  टाटानगर-आदित्यपुर के अलावा बंडामुंंडा...

रेल यूनियन

रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस के साथ नाईट ड्यूटी फेलियर रेक्टिफिकेशन गैंग बनाने की मांग  NEW DELHI. इंडियन रेलवे सिगनल एवं टेलिकॉम मैंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) ने...

न्यूज हंट

बड़ा सवाल – दानापुर विद्युत विभाग ने रेलवे बोर्ड की गाइड-लाइन और यात्रियों की सुरक्षा को किया दरकिनार ! बड़ा आरोप – एजेंसी चयन...

न्यूज हंट

संवेदनशील पदों पर रुटीन तबादलों का नियम नहीं मानता चक्रधरपुर मंडल वाणिज्य मुख्यालय गांजा तस्करी पकड़े जाने के बाद भी नहीं रद्द हुई लीज,...