Vande Bharat Sleeper Look : भारतीय रेलवे यात्री सुविधा की लिहाजा से एक नया इतिहास जोड़ने जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (Vande Bharat Sleeper) का निरीक्षण किया. यह ट्रेन न केवल रफ्तार बल्कि अपने लग्जरी लुक और वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के लिए चर्चा में आयी है. दावा किया जा रहा है कि वंदे भारत स्लीपर की यात्रा में हवाई सफर की सुख-सुविधाएं भी फीकी पड़ जाएंगी.
वंदे भारत स्लीपर को 1000 किलोमीटर से अधिक की लंबी दूरी की यात्रा के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है. इसमें एर्गोनोमिक डिजाइन वाली बर्थ दी गई हैं, जिससे यात्रियों को कमर दर्द की शिकायत नहीं होगी. इसके अलावा ट्रेन के अंदर सॉफ्ट लाइटिंग और सेंसर आधारित सुविधाएं दी गई हैं, जो बिल्कुल इंटरनेशनल फ्लाइट जैसा अहसास कराती हैं. रेल मंत्री ने बताया कि यह ट्रेन झटकों से मुक्त है, जिससे यात्रियों की नींद में कोई खलल नहीं पड़ेगा.
180 की स्पीड पर भी नहीं छलका पानी का गिलास!
हाल ही में कोटा से नागदा ट्रैक के बीच इस ट्रेन का कड़ा ट्रायल लिया गया. लोको पायलट ने लोको केबिन में पानी से भरे 4 गिलास रखे और ट्रेन की रफ्तार 180 किमी प्रति घंटा तक पहुंचाई. हैरानी की बात यह रही कि इतनी हाई स्पीड के बावजूद गिलास से एक बूंद पानी भी नहीं छलका. यह इसकी बेहतरीन स्टेबिलिटी और एडवांस सस्पेंशन तकनीक का प्रमाण है.
बंगाल और पूर्वोत्तर के बीच आधुनिक रेल यात्रा की नई शुरुआत!🚆
आज माननीय रेल मंत्री श्री @AshwiniVaishnaw ने गुवाहाटी–कोलकाता के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रेन के सुरक्षा मानकों और यात्री सुविधाओं का जायज़ा लिया। pic.twitter.com/hrhXJD6yFp
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 3, 2026
इस साल पटरी पर दौड़ेंगी 12 ट्रेनें
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि – वंदे भारत का स्लीपर संस्करण रेलवे को ट्रांसफॉर्म करने के हमारे संकल्प का हिस्सा है. रेलवे का लक्ष्य इस साल के अंत तक ऐसी 12 ट्रेनें देशभर के प्रमुख रूटों पर चलाने का है. गुवाहाटी से कोलकाता के बाद अन्य महानगरों को भी इस सुविधा से जोड़ा जाएगा.
वंदे भारत स्लीपर की 5 खास बातें
- सर्टिफिकेशन पूरा: ट्रायल, टेस्टिंग और सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है.
- लंबी दूरी का सफर: 1000 किमी से ज्यादा की यात्रा के लिए सबसे आरामदायक विकल्प.
- सेफ्टी फीचर्स: कवच (Kavach) सुरक्षा प्रणाली से लैस.
- हाइजीन: बायो-वैक्यूम टॉयलेट्स और एंटी-बैक्टीरियल फ्लोरिंग.
- ऑटोमैटिक दरवाजे: मेट्रो और वंदे भारत चेयर कार की तरह इसमें भी ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर्स होंगे.
















































































