Tiruvallur : तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास आज यानी रविवार सुबह करीब 5:30 बजे एक मालगाड़ी की चार बोगियों में अचानक भीषण आग लग गई. मालगाड़ी में डीजल भरा हुआ था, जिसके कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया. आग की लपटें और काले धुएं का गुबार आसमान में दूर तक दिखाई दिया, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. घटना के कारण चेन्नई की तरफ आने-जाने वाली ट्रेनें भी रोक दी गईं हैं. दक्षिण रेलवे ने 8 ट्रेनें रद कर दी हैं और 5 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है.
सूचना मिलते ही दमकल और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अधिकारियों ने बताया कि डीजल की ज्वलनशीलता के कारण आग बुझाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और न ही आसपास की संपत्तियों को कोई नुकसान पहुंचा है.
वायरल वीडियो में देखें आग की विभिषिका
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन पर भयानक हादसा हो गया. डीजल से भरी एक मालगाड़ी में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग कई बोगियों तक फैल गई, जिसमें से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं. इस घटना से पूरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. मालगाड़ी में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. आग इतनी भयंकर थी कि तेज लपटों के साथ पूरे आसमान में धुएं का काला गुबार ही दिखाई दे रहा है.
जान-माल का नुकसान नहीं
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस घटना में किसी की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. आग की सूचना मिलते ही स्टाफ हरकत में आ गया. फायर विभाग और रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी गई. कई घंटों की मशक्कत के बाद भी दमकल कर्मी आग पर काबू नहीं पा सके हैं. आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है.
आग का वीडियो वायरल
अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन की बोगियों में डीजल भरा था. ऐसे में आग लगते ही डीजल भी जलने लगा, जिससे आग बुझाना काफी मुश्किल हो गया. यह आग एक-एक करके लगातार 4 बोगियों तक फैल गई. ट्रेन में भरा डीजल धूं-धूं कर चलने लगा.
मनाली से तिरुपति जा रही थी ट्रेन
बता दें कि यह ट्रेन मनाली से तिरुपति जा रही थी. रास्ते में तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास ही ट्रेन में आग लग गई. प्रशासन ने आसपास मौजूद लोगों को स्टेशन खाली करने का निर्देश दे दिया.
चार टेंकरों में लगी आग
दरअसल, तिरुवल्लुर के पास एक मालगाड़ी के चार डिब्बों में आज सुबह आग लग गई। रेलवे के अनुसार इस मालगाड़ी में डीजल भरा हुआ था और ये मालगाड़ी मनाली से तिरुपति जा रही थी. आज सुबह मालगाड़ी के चार कोच आग की चपेट में आ गए, बाकी कोचों को उनसे अलग कर दिया गया है. इस घटना की वजह से चेन्नई से निकलने और चेन्नई की ओर जाने वाली ट्रेनों के यातायात पर असर पड़ा है. फिलहाल रेल लाइन को क्लीयर करने का काम किया जा रहा है.
ये ट्रेनें की गईं कैंसिल
हादसे के बाद दक्षिण रेलवे ने अलर्ट जारी किया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में दक्षिण रेलवे ने कहा, “ट्रेन सेवा अलर्ट! तिरुवल्लूर के पास आग लगने की घटना के कारण सुरक्षा उपाय के तौर पर ओवरहेड बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है. इसके कारण ट्रेन संचालन में बदलाव किया गया है.”
- ट्रेन संख्या 20607 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस, जो 13 जुलाई को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 5.50 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है.
- ट्रेन संख्या 12007 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस, जो 13 जुलाई को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 6.00 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है.
- ट्रेन संख्या 12675 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – कोयंबटूर कोवई सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जो 13 जुलाई को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 6.10 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है.
- ट्रेन संख्या 12243 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस, जो 13 जुलाई को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 7.15 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है.
- ट्रेन संख्या 16057 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – तिरुपति सप्तगिरि एक्सप्रेस, जो 13 जुलाई को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 6.25 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है.
- ट्रेन संख्या 22625 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – केएसआर बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस, जो 13 जुलाई को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 7.25 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है.
- ट्रेन संख्या 12639 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल- केएसआर बेंगलुरु वृंदावन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जो 13 जुलाई को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 7.40 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है.
- ट्रेन संख्या 16003 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल – नागरसोल एक्सप्रेस, जो डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 9.15 बजे रवाना होने वाली थी, पूरी तरह रद्द है.
