Jaipur. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की 2 महिला रेल अधिकारियों सहित 6 को रेलवे बोर्ड का अति विशिष्ठ रेल सेवा पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जायेगा. रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए वर्ष 2025 के लिए अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार के विजेताओं की सूची जारी की गयी है.
इसमें North Western Railway की उप मुख्य कार्मिक अधिकारी श्रीमती मेघा गोदारा देव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर श्रीमती मोनिका यादव के अलावा अजमेर मंडल के लोको पायलट मुबारिक हुसैन मंसूरी शामिल है.
Vande Bharat Sleeper : हवाई यात्रा का होगा अहसास, तस्वीरों में देखें कैसी दिखती है स्लीपर वंदेभारत
यह पुरस्कार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 09 जनवरी 2026 को दिल्ली स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, द्वारका में आयोजित होने वाले अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2025 कार्यक्रम के दौरान देंगे.
मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने सभी चयनित अधिकारियों व कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा काम के प्रति समर्पण,रेल संचालन व प्रबंधन में उत्कृष्टता के फलस्वरूप इन अधिकारियों व कर्मचारियों को यह सम्मान प्राप्त हुआ है.















































































