NEW DELHI . भारतीय रेलवे सिग्नल और दूरसंचार अनुरक्षक संघ (IRSTMU) ने एसएमएमएस (SMMS) की शुरुआत के बाद रखरखाव की नवीनतम प्रक्रिया के लिए एस एंड टी कर्मचारियों को टैबलेट फोन उपलब्ध कराने की मांग की है. चूंकि एस एंड टी विभाग ने एस एंड टी गियर के रखरखाव की प्रक्रियाओं में काफी बदलाव किया है और रखरखाव की उन्नत और ऑनलाइन तकनीकों की शुरुआत की है.
ऐसे में जब एसएमएमएस ऑनलाइन आधारित रखरखाव प्रणाली शुरू की गयी तो एस एंड टी कर्मचारियों को टैबलेट फोन की तत्काल आवश्यकता है. इसलिए भारतीय रेलवे सिग्नल और दूरसंचार अनुरक्षक संघ (IRSTMU) ने एसएसई (सिग्नल), एसएसई (दूरसंचार), जेई (सिग्नल), जेई (दूरसंचार), तकनीशियन (सिग्नल) और तकनीशियन (दूरसंचार) जैसे एस एंड टी गियर का रखरखाव करने वाले एस एंड टी कर्मचारियों को टैबलेट फोन उपलब्ध कराने की जरूरत बतायी है.
IRSTMU महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश ने यूनियन की ओर से रेलवे बोर्ड के मेंबर इंफ्रास्ट्रक्चर को भेजे गये पत्र में कहा है कि यह पहल एस एंड टी गियर के रखरखाव की दक्षता और प्रभावशीलता में सुधार करेगा. साथ ही प्रभावी और उन्नत रखरखाव तकनीक एसएमएमएस की शुरुआत के लिए रेलवे बोर्ड का लक्ष्य भी पूरा करेगा.
