CHAIBASA. नए साल के चौथे दिन चक्रधरपुर रेल मंडल में एक बार फिर ट्रैक मेंटेनर की ड्यूटी के दौरान मौत की घटना सामने आई है. चाईबासा पीडब्ल्यूआई के अंतर्गत पांड्राशाली और राजखरसावां के बीच रेलवे ट्रैक पर झाड़ी कटिंग का कार्य करते समय ट्रैक मेंटेनर लंका पूर्ति की मौत हो गई. यह हादसा रविवार को हुआ.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रैक मेंटेनर लंका पुरती (45), ग्रेड पे 1900 में कार्यरत थे. वे 301-17ए/19ए थर्ड लाइन पर डाउन दिशा में झाड़ी कटिंग का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान डाउन लाइन से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. रेलवे अधिकारियों ने उन्हें झाड़ी कटिंग का कार्य सौंपा था.
DURG रेलवे स्टेशन पर ट्रेन लाइटिंग के टेक्नीशियन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
लंका पूर्ति झींकपानी थाना क्षेत्र के टुटुगुटू गांव के रहने वाले थे. उनके परिवार में पत्नी सावित्री पुरती, एक बेटी चांदमुनी पुरती (16) और दो पुत्र मनीष पुरती (14) एवं सावन पुरती (12) हैं. उनकी पांच संतानें हैं, जिनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटी और दो बेटे वर्तमान में पढ़ाई कर रहे हैं.
घटना के बाद रेलकर्मियों ने ट्रैक मेंटेनरों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग दोहरायी है. मालूम हो कि बीते एक साल में एक दर्जन से अधिक ट्रैक मेंटेनर की मौत पटरी पर कार्य के दौरान हो चुकी है. इसे सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का कारण माना जा रहा है.















































































