- टाटानगर CTRC-I के ADEE प्रेमचंद्र शर्मा पदोन्नति के बाद DEE/CTRC/TATА में मिली पोस्टिंग
- ELTC/TATA के प्रिंसिपल को मिला जेएस ग्रेड, ELTC/TATA के Principal पद पर बने रहेंगे
BANDAMUNDA. दक्षिण पूर्व रेलवे विद्युत विभाग में प्रमोशन के बाद पोस्टिंग की नयी सूची जारी की गयी है. इसमें सहायक मंडल विद्युत अभियंता स्तर से प्रमोशन पाकर मंडल विद्युत अभियंता बने अधिकारियों की पोस्टिंग दी गयी है. नयी सूची में सहायक से मंडल अभियंता अधिकांश अभियंताओं को प्रमोशन के बाद उसी स्थान पर पोस्टिंग दे दी गयी है. ऐसा माना जा रहा है कि सीनियर स्केल में प्रमोशन के बाद पोस्टिंग में ऑन डिमांड फार्मूला अपनाया गया है.
बंडामुंडा रेलवे इलेक्ट्रिक शेड के डीईई टीआरएस एस.के. शामल का तबादला दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय, गार्डनरिच में डिप्टी सीईई टीआरडी के पद पर पदोन्नति के बाद किया गया है. टाटानगर इलेक्ट्रिक शेड के एडीईई अंकित पांडे को पदोन्नति के बाद बंडामुंडा इलेक्ट्रिक शेड का नया डीईई टीआरएस नियुक्त किया गया है. अंकित पांडे इससे पहले भी बंडामुंडा इलेक्ट्रिक शेड में एडीईई के पद पर सेवा दे चुके हैं. अपनी कार्यकुशलता, सहयोगात्मक व्यवहार एवं मधुर स्वभाव के कारण कर्मचारियों के बीच काफी लोकप्रिय रहे. वह अच्छे क्रिकेटर भी हैं, जिससे शेड परिसर में उनका विशेष जुड़ाव रहा है.
अंकित पांडे के पुनः बंडामुंडा इलेक्ट्रिक शेड में डीईई टीआरएस के रूप में आगमन से शेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि उनके अनुभव और सकारात्मक नेतृत्व से शेड के कार्यों में और अधिक गति एवं गुणवत्ता आएगी.
टाटानगर में इलेक्ट्रिक लोको ट्रेनिंग सेंटर के प्रिंसिपल शुभेन्दू हलधर को जेएस ग्रेड मिलने के बाद उसी स्थान पर पोस्टिंग दी गयी है. वह पूर्व की तरह ELTC/TATA के Principal बने रहेंगे. वहीं टाटानगर CTRC-I के ADEE प्रेमचंद्र शर्मा को पदोन्नति के बाद TATА/CTRC का DEE बनाया गया है.
सूची में देखें कौन कहां गया
- Ankit Pandey ADEE/TRS-I/TATA DEE/TRS/BNDM
- Shubhendu Halder Principal/ELTC/TATA Will continue against new JS Post code Principal/ELTC/TATA
- C.R.Barik ADEE/G/RNC DEE/G/RNC
- Subhasis Roy ADEE/G/GRC DEE/G/ADA
- Premchand Sharma ADEE/CTRC-I/TATA DEE/CTRC/TATА
- S. Mohapatra SS/IRSEE & ADEE/TRD/CKP DEE/TRD-II/CKP
- Abhishek Shreeram ADEE/TRS/DLKP/KGP DEE/TRS/ELKP
- Vikash Kumar ADEE/TRD/RNC DEE/TRD/RNC
- Shailendra Kumar Mahto ADEE/OP/KGP DEE/OP/KGP
- Gopal Biswas ADEE/TRD/KGP DEE/TRD/KGP
- P.K.Sahoo ADEE/TRS/TPKR DEE/G/GRC
- Ajay Kumar Gupta DEE/G/ADA DEE/OP-I/RNC
बंडामुंडा क्रू लॉबी के छह साल से जमे हैं सीसीसी पीके बेहेरा
तबादला और पोस्टिंग में मनमानी के आरोपों के बीच कई ऐसे विभाग है जहां संवेदनशील पदों पर सालों से लोग काबिज है. इनमें एक उदाहरण है बंडामुंडा क्रू लॉबी के सीसीसी पीके बेहेरा, जो पिछले छह वर्षों से अधिक समय से यहां कार्यरत हैं. रेल मंडल के कूल आठ क्रू लॉबी में सीसीसी का पद है जिनमें समय-समय पर लोगों का तबादला हुआ लेकिन संवेदनशील पद होने के बावजूद पीके बेहेरा लगातार एक ही स्थान पर जमे हुए है. ऐसे में रेलवे प्रशासन की स्थानांतरण नीति और पारदर्शिता को लेकर सवाल उठना स्वभाविक है.















































































