Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

जोन/बोर्ड/डिवीजन

औपनिवेशिक मानसिकता से रेलवे को पूरी तरह मुक्त करना प्राथमिकता : रेलमंत्री

  • नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में 101 रेल अधिकारियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2025 और 26 जोनों को शील्ड दी
  • रेलमंत्री ने प्रधानमंत्री के 2047 के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए रेलकार्मियों को 6 संकल्प भी दिलाए

NEW DELHI (PIB): केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार, 9 जनवरी 2026 को नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में 101 रेल अधिकारियों को 70वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार तथा विभिन्न श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रेलवे के 26 जोनों को शील्ड प्रदान की. इस समारोह में चेयरमैन, रेलवे बोर्ड सतीश कुमार, रेलवे बोर्ड के सदस्य तथा विभिन्न रेल मंडलों एवं उत्पादन इकाईयों के महाप्रबंधक उपस्थित रहे. इस अवसर पर रेलमंत्री ने भारतीय रेल के विद्युतीकरण के 100 वर्ष पूरे होने पर डाक टिकट भी जारी किया.

पुरस्कार और शील्ड प्रदान करने के बाद उपस्थित गणमान्‍य व्‍यक्तियों को संबोधित करते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी पुरस्कार विजेताओं को उनके असाधारण कार्यों और प्रयासों के लिए बधाई दी. उन्होंने पिछले एक दशक में भारतीय रेल में हुई परिवर्तनकारी प्रगति को रेखांकित किया. उन्होंने रेलवे में संरक्षा, रिफॉर्म, नवाचार पर बल दिया, साथ ही रेलवे से औपनिवेशिक मानसिकता को पूरी तरह से खत्म करने पर जोर दिया.

चेयरमैन, रेलवे बोर्ड सतीश कुमार ने अपने स्वागत भाषण में भारत में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय यात्रा के अनुभव के साथ-साथ किफायती रेल सेवाएं प्रदान करने की भारतीय रेल की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. नई दिल्ली में यशोभूमि में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गति, आराम और सुरक्षा के सिद्धांतों में उत्कृष्टता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हम यात्री अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक को शामिल कर रहे हैं. उन्होंने सभी पुरस्कृत अधिकारियों, कर्मचारियों की प्रशंसा की और बधाई दी.

RPF के ‘काबिल’ मुंह ताकते रहे … अवार्ड ले आये संजय तिवारी…बधाई, जमशेदपुर के अखबार ने बताया ‘रेलवे का रियल हीरो’

भारतीय रेल द्वारा हर साल अपने कर्मचारियों को अति विशिष्ट रेल पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं. ये पुरस्कार दो श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं, व्यक्तिगत पुरस्कार, साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रेलवे जोन को शील्ड प्रदान की जाती है. व्यक्तिगत पुरस्कार भारतीय रेल को अधिक कुशल, सुरक्षित और यात्री-अनुकूल संगठन बनाने की दिशा में रेलकर्मियों के समर्पण, कड़े परिश्रम और असाधारण योगदान की सराहना करने और उत्सव मनाने के मंच का कार्य करते हैं. विभिन्न श्रेणियों में शील्ड पुरस्कार भारतीय रेल के समग्र प्रदर्शन में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों और योगदान की प्रशंसा करते हुए प्रदान किए जाते हैं.

रेलवे का संकल्प 

  • रेलवे में नवाचार (#innovation) को बढ़ावा देने का संकल्प: सभी रेलकर्मी नवाचार अपनाएं और बढ़ावा दें
  • सुधारों पर जोर: उस वर्ष 52 सप्ताहों में 52 संस्थागत सुधार (#reforms)
  • ट्रैक मेंटेनेंस पर जोर देना और उसमे नई सोच और तकनीक को बढ़ावा
  • सेफ्टी को एक नये उच्च स्तर पर लें जाना ताकि हम यात्रियों को शत प्रतिशत सेफ यात्रा की गारंटी दे सकें
  • ट्रेनिंग रेफॉन्स पर जोर: अधिकारीयों और कर्मचारियों की ट्रेनिंग के नये मापदंड अपनाना ताकि बदलते परिदृश्य में हम बेहतर काम कर सकें
  • औपनिवेशिक मानसिकता को रेल से समाप्त करना
Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अभी अभी

You May Also Like

आरपीएफ-जीआरपी

C&W से SSE जारी करते थे कंपनी को रिजेक्शन लेटर, EM पैड को स्क्रैप में बेच देता था बिचौलिया असद  टाटानगर-आदित्यपुर के अलावा बंडामुंंडा...

रेल यूनियन

रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस के साथ नाईट ड्यूटी फेलियर रेक्टिफिकेशन गैंग बनाने की मांग  NEW DELHI. इंडियन रेलवे सिगनल एवं टेलिकॉम मैंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) ने...

न्यूज हंट

बड़ा सवाल – दानापुर विद्युत विभाग ने रेलवे बोर्ड की गाइड-लाइन और यात्रियों की सुरक्षा को किया दरकिनार ! बड़ा आरोप – एजेंसी चयन...

आरपीएफ-जीआरपी

चक्रधरपुर डिवीजन में सिक्यूरिटी सर्कुलर का अनुपालन सुनिश्चित कराने में लग गये दो माह   RPF डीजी सोनाली मिश्रा की फटकार के बाद जागे कमांडेंट...