- जमशेदपुर प्रभात खबर में समाचार संपादक की भूमिका निभा चुके हैं लेखक व पत्रकार नीरज मिश्रा
- महाकुंभ के 48 दिनों की सामाजिक विविधता के बीच आस्था की परकाष्ठा की जीवंत प्रस्तुति है ‘पुस्तक’
Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर समाचार संपादक नीरज मिश्र की पुस्तक ‘सनातन का महाकुंभ’ का विमोचन किया. इस अवसर पर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह पुस्तक वर्ष 2025 में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का दस्तावेजी और शोधपरक विवरण प्रस्तुत करती है. यह महाकुंभ की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को उजागर करती है और युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी.
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यह पुस्तक सनातन परंपरा और महाकुंभ के वैभव का सजीव चित्रण है और पाठकों को भारतीय संस्कृति और आस्था से परिचित कराती है. पुस्तक लेखक नीरज मिश्र ने बताया कि वे महाकुंभ के दौरान 48 दिनों तक प्रयागराज में रहे और वहां का अनुभव सीधे देखा और महसूस किया. उन्होंने कहा कि पुस्तक महाकुंभ की उन अदृश्य परतों को समझने का प्रयास है, जो आमतौर पर सामने नहीं आतीं.
‘सनातन का महाकुंभ’ आस्था, इतिहास और मानवता के संगम की कहानी है, जो तथ्य, घटनाओं और प्रत्यक्ष अनुभवों पर आधारित है. इसमें वरिष्ठ पत्रकार नीरज मिश्रा ने महाकुंभ के दौरान 48 दिनों तक प्रयागराज में रहने के दौरान सामाजिक विविधता के बीच आस्था की परकाष्ठा का भाव पूर्ण चित्रण किया है. नीरज मिश्रा वर्तमान में आगरा अमर उजाला के समाचार संपादक है, जिन्हें जमशेदपुर प्रभात खबर, दैनिक भास्कर समेत कई दैनिक अखबारों में संपादन का गहन अनुभव प्राप्त है.
नीरज मिश्रा को इस संस्मरण के लिए बहुत शुभकामनाएं …















































































