Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

ECR : पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर लगी मुहर, 20 ट्रेनों को चलाने की मिली स्वीकृति

पटना. कोरोना के संक्रमण में कमी आने के साथ ही सभी रेलवे जोन अपनी-अपनी ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की तैयारी में है. ईसीआर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने संकेत दिया था कि पूर्व मध्य रेल द्वारा वर्तमान में चलाए जा रहे ट्रेनों के अलावा अन्य पैसेंजर ट्रेनों को भी चलाने की योजना है. इसके लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था. इस पर 13 जुलाई 2021 को 20 ट्रेनों को स्पेशल पैसेंजर बनाकर चलाने की हरी झंडी मिल गयी है.

पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत सामान्य दिनों में करीब 500 जोड़ी ट्रेनें चलती है. जबकि वर्तमान में 314 जोड़ी ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं. महामारी काल से पहले पूर्व मध्य रेलवे जोन में 307 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें और 190 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलाई जा रही थीं, जबकि वर्तमान में 279 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस तथा 35 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसमें 20 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का इजाफा होगा.

स्वीकृति वाली ट्रेनों की सूची देखें

ECR : पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर लगी मुहर, 20 ट्रेनों को चलाने की मिली स्वीकृति

ताजा खबरें