Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

रेलवे को दें आडिया, जीत लें 10 लाख रुपए

कबाड़ बेचकर आठ माह में रेलवे ने कमाये 1815 करोड़
  • ‘How to Raise Money For Railways To Provide Better Services(Jan Bhagidari)’ योजना लेकर आये रेलमंत्री

दिल्ली. भारतीय रेलवे दस लाख रुपये जीतने का मौका दे रही है. आपको सिर्फ एक आइडिया देना है. रेलवे एक पब्लिक कॉम्पीटिशन लेकर आया है. इस प्रतियोगिता का नाम है ‘How to Raise Money For Railways To Provide Better Services(Jan Bhagidari)’ यानी किस तरह रेलवे अच्छी सर्विस देने के लिए धन बढ़ाए. रेल मंत्री पीयूष गोयल इस प्रतियोगिता को लेकर आए हैं.

इस प्रतियोगिता के अनुसार लोग अपने आइडिया, डिटेल्स बिजनेस प्लान शेयर कर सकते हैं. इके लिए innovate.mygov.in पर आपको लॉग इन करना होगा. इस कॉम्पीटिशन का मुख्य उद्देश्य रेलवे की आमदनी बढ़ाना और बेहतर सर्विस मुहैया कराना है. इस प्रतियोगिता के पहले विजेता को 10 लाख रुपए का ईनाम, दूसरे विजेता को 5 लाख, तीसरे को 3 लाख रुपये और चौथे विजेता को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे.

कैसे प्रतियोगिता में लें हिस्सा?

इसके लिए सबसे पहले आप http://www.innovate.mygov.in पर लॉग इन करें और ‘CLICK HERE TO PARTICIPATE’ ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म और सब्मिशन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद आपके पास एक कंफर्मेशन मेल आएगा. आवेदन की आखिरी तारीख 19 मई 2018 शाम 6 बजे है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जांच लें कि फॉर्म सही से भरा गया है या नहीं. प्रतियोगिता आयोजकों और प्रतिभागियों के बीच पत्राचार मोबाइल नंबर, ईमेल या एसएमएस के माध्यम से होगा, जो पंजीकरण के समय उम्मीदवार द्वारा दिया गया है.

आवेदन के लिए योग्यता

यह प्रतियोगिता भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित की जा रही है, इस प्रतियोगिता में कोई व्यक्ति, कंपनी या इंस्टीट्यूशन हिस्सा ले सकती है. कंपनियों या संस्थानों के मामले में, टीम के सदस्यों या शेयरधारकों की संख्या में भारतीय नागरिकों की संख्या अधिक होनी चाहिए. इसके अलावा भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है. आवदेन करने वाले उम्मीदवार की आयु 20 मार्च 2018 तक 18 साल का होना अनिवार्य है. आइडिया आप हिंदी या अंग्रेजी भाषा में दे सकते हैं. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों के लिए शर्त रखी गई है कि आपका आइडिया एक हजार शब्द से ज्यादा नहीं होना चाहिए. भाग लेने वाले को अपना आइडिया पीडीएफ या पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन में भेजना होगा.

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

 JAMSHEDPUR. 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस अब बक्सर तक जायेगी. रेलवे बोर्ड ने इस आदेश को हरी झंडी दे दी है. इस आशय का आदेश जारी...

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...