Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे जोन / बोर्ड

प्रयागराज : ट्रेनिंग व पोस्टिंग कर इंतजार कर रहे थे 64 अभ्यार्थी, रेलवे कर दी बहाली निरस्त, कैट जायेगी यूनियन

मुंबई : इएसएम ने की एसएससी की शिकायत, डीएसटीइ ने कर दिया निलंबित
  • रेलवे ने नहीं बताया कारण, फिर से बहाली के लिए जारी की अधिसूचना, 11.3.2022 को होगी परीक्षा

नई दिल्ली. प्रयागराज मंडल में दो साल से एल.डी.सी.ई. पास कर पोस्टिंग व ट्रेनिंग का इंतजार रहे अभ्यार्थियों पर वज्रपात किया है. रेल प्रशासन ने अधिसूचना संख्या 731ई/1ई.इंजी/तक.।।।/संकेत/एल.डी.सी.ई./2020 की उस बहाली को रद्द कर दिया जिसमें परीक्षा के रिजल्ट और प्रमाणपत्र वेरिफिकेशन के बाद अभ्यर्थी ट्रेनिंग व पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे. प्रयागराज मंडल प्रशासन ने बहाली रद्द करने का कोई कारण भी नही बताया है, सिर्फ तकनीकी कारण बताकर बहाली को निरस्त करने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

रेल प्रशासन के इस निर्णय के खिलाफ इंडियन रेलवे सिग्नल एवं टेलिकॉम मैंटेनर्स यूनियन (आई.आर.एस.टी.एम.यू) कैट जाने की तैयारी में है. यूनियन के महामंत्री आलोकचंद्र प्रकाश ने रेलहंट से बातचीत में कहा कि रेल प्रशासन का यह कदम अप्रत्याशित है और इसे सहन नहीं किया जा सकता. प्रशासन के इस निर्णय को कैट में चुनौती मेंटेनर्स यूनियन देने जा रही है.

प्रयागराज : एल.डी.सी.ई. पास होने के दो साल बाद भी नहीं हुई पोस्टिंग, पल्ला झाड़ रहा प्रशासन

बताया जाता है कि यूनियन के प्रयासों के बाद ही ग्रुप डी. सहायक (संकेत) से तकनिशियन (संकेत) – 3 के 78 पदों के लिए 25% एल.डी.सी.ई. के लिए यह बहाली निकाली गयी थी. इसमें 23.01.2021 को परीक्षा आयोजित करने के बाद 64 अभ्यार्थीयों के उत्तीर्ण होने की घोषणा 25.03.2021 को जारी रिजल्ट में की गयी. 05.08.2021 को डॉक्यूमेंट वेरिफीकेशन कर रिजल्ट भी जारी कर दिया गया. अब उत्तीर्ण अभ्यार्थी ट्रेनिंग व पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे कि रेल प्रशासन ने बहाली रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी.

सहायक कार्मिक अधिकारी प्रयागराज आशीष कुमार शुक्ला की ओर से जारी की गयी अधिसूचना में बताया गया है कि सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन विभाग में निकाली गयी बहाली को तकनीकी व अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है. जारी सूचना में परीक्षा की नयी तिथि भी जारी कर दी गयी है. अब परीक्षा 11.3.2022 को विशप जॉर्ज स्कूल एंड कॉलेज में सुबह 11 बजे होगी.

प्रयागराज : ट्रेनिंग व पोस्टिंग कर इंतजार कर रहे थे 64 अभ्यार्थी, रेलवे कर दी बहाली निरस्त, कैट जायेगी यूनियन

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

 JAMSHEDPUR. 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस अब बक्सर तक जायेगी. रेलवे बोर्ड ने इस आदेश को हरी झंडी दे दी है. इस आशय का आदेश जारी...

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...