Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

खुला मंच

बीआरएमएस की वेबसाइट का लोकार्पण, नेताओं ने कहा- चाहे पथरीला पथ हो, एवरेस्ट जैसा लक्ष्य हो !!

  • बेवसाईट के लोकार्पण पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं में जतायी खुशी, कहा- अब रख सकेंगे अपनी बात 

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर

व्यक्ति हो या संगठन . पथ चाहे जितना कंटाकीर्ण या पथरीला क्यों न हो , लक्ष्य हमेशा एवरेस्ट सा ऊंचा होना चाहिए. इसी में उसकी सार्थकता है . बीआरएमएस की नई वेबसाइट के लोकर्पण समारोह में यह बात नेताओं ने कही. भारतीय रेलवे मजदूर संघ की नयी वर्जन बेवसाइट का लोकार्पण आभासीय माध्यम (वर्चुअल माध्यम) द्वारा भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिरण्मय पाण्ड्या के करकमलों द्वारा किया गया. इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के उपाध्यक्ष एम. पी. सिंह, राष्ट्रीय कर्मचारी परिषद के महामंत्री साधू सिंह, भारतीय रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष ए. के. सिंह, भारतीय रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री मंगेश देशपांडे, भारतीय रेलवे मजदूर संघ के पूर्व अध्यक्ष के. एन. शर्मा, भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक सदस्य शरद जोशी, भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री अशोक कुमार शुक्ला, आई टी सेक्टर के सी वी फनी आदि उपस्थित थे.

भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिरण्मय पाण्ड्या ने कहा कि कोरोना काल में यह एक अच्छी पहल है. इसमें अनेक कार्यकर्ताओं का अहम योगदान है. खड़गपुर में आभासीय माध्यम द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, जोनल कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप पाल, खड़गपुर के डिवीजनल समन्वयक टी.एच. राव, खड़गपुर कारखाना के कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, कारखाना सह- सचिव मनीष चंद्र झा, कारखाना सह- सचिव जयंत कुमार, केंद्रीय सदस्य पी. के. पात्रो, ओम प्रकाश यादव, कौशिक सरकार, बलवंत सिंह आदि उपस्थित थे.

साथ ही साथ दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के अन्य यूनियन पदाधिकारीगण यथा किशन कुमार, एन. एस. राव, मानवेन्द्र बन्दोपाध्याय, मुकुन्द राव, के. कृष्णामूर्ति, पवन श्रीवास्तव, के. सी. मोहंती, ए. के. दुबे, जी एल पी शर्मा, रत्नाकर साहू, एम. रामकृष्णा, पी. श्रीनू, संतोष सिंह, लोकेश्वर राव, अभिषेक, उमाशंकर, जलज कुमार गुप्ता , शेखर, श्यामंत, संजीव कुमार, संजय कच्छप, संदीप सिंह, एम रामकृष्णा, वी. रवि कुमार, शंभू शरण सिंह व अन्य भी आभासीय माध्यम द्वारा जुड़े थे.

इस विषय पर खड़गपुर कारखाना के कारखाना सह-सचिव मनीष चंद्र झा ने कहा कि भारतीय रेलवे मजदूर संघ के इस अतिविशिष्ट कदम से, इनके अंतर्गत आने वाले अन्य संगठन जैसे दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ भी लाभान्वित होगें. खड़गपुर कारखाना के कारखाना सचिव पी. के. कुंडु ने कहा कि भारतीय रेलवे मजदूर संघ द्वारा उठाया गया यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो संगठन के कार्यो को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा.

जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने कहा कि कोरोना काल में आभासीय माध्यम (वर्चुअल मीडियम) अपनी बात को रखने का अहम माध्यम बन चुका है. इस माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये लोगों तक अपनी बात पहुँचाया जा सकता है. जिस प्रकार तेनसिंग ने ऐवरेस्ट की ऊँची चोटी को फतह करने के लिए अपना पहला कदम बढ़ाया था, उसी प्रकार भारतीय रेलवे मजदूर संघ ने ऐवरेस्ट जैसे लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अपना कदम बढ़ा दिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ इस लक्ष्य प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के लिए तैयार है.

 

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

रेलवे न्यूज

पेंशन को लेकर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट घर बैठे जमा कर सकते है सेवानिवृत्त कर्मी : श्रीमती अनु गुप्ता  Ahmedabad.  इंडियन रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, भावनगर...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...