Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे यूनियन

एसएंडटी कर्मचारियों के रिस्क एंड हार्डशिप अलाउंस की फाइल मिनिस्टरी ऑफ एक्सपेंडिचर के पास पहुंची

एसएंडटी कर्मचारियों के रिस्क एंड हार्डशिप अलाउंस की फाइल मिनिस्टरी ऑफ एक्सपेंडिचर के पास पहुंची
एडिशनल मेम्बर (सिग्नल)  राहुल अग्रवाल से मांगों पर बात करते यूनियन नेता
  • इंडियन रेलवे सिग्नल एंड टेलीकॉम मैन्टेनर्स यूनियन ने तेज किया अभियान, रेलवे बोर्ड में पदाधिकारियों से की चर्चा 

नई दिल्ली. सिग्नल और दूरसंचार विभाग के कर्मचारी लगातार रिस्क एंड हार्डशिप अलाउंस के लिए संघर्षरत हैं. इसी संदर्भ में “इंडियन रेलवे सिग्नल एंड टेलीकॉम मैन्टेनर्स यूनियन” के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार तथा राष्ट्रीय महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत दिल्ली स्थित रेलवे बोर्ड में पहुंचकर विभिन्न अधिकारियों से मुलाकात की.

मुख्य रूप से एडिशनल मेम्बर (सिग्नल)  राहुल अग्रवाल ने पीईडी स्टाफ से फोन पर बात कर सिग्नल और टेलीकॉम विभाग के कर्मचारियों की मुख्य मांग रिस्क एंड हार्डशिप अलाउंस में हो रही देरी की जानकारी मांगी, जिस पर यह बताया गया कि रिस्क एंड हार्डशिप अलाउंस की कमिटी ने रिपोर्ट दे दी है और अब फाइल मिनिस्टरी ऑफ एक्सपेंडिचर के पास लंबित है.

एसएंडटी कर्मचारियों के रिस्क एंड हार्डशिप अलाउंस की फाइल मिनिस्टरी ऑफ एक्सपेंडिचर के पास पहुंची

रेलवे बोर्ड में अधिकारियों से चर्चा करने पहुंचे यूनियन के अधिकारी

तीन दिवसीय कार्यक्रम में IRSTMU की टीम ने पे – कमीशन के अधिकारियों से भी चर्चा की तथा सातवें पे कमीशन द्वारा सिग्नल और टेलीकॉम विभाग के कर्मचारियों की अनदेखी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रिस्क एंड हार्डशिप अलाउंस जल्द से जल्द दिए जाने की मांग की. कैडर रिस्ट्रक्चरिंग में सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग को सही तरीके से रिस्ट्रक्चर करते हुए टेक्नीशियन कैडर में केवल दो कैटेगरी “60% तकनीशियन – GP 4200” और “40% वरिष्ठ तकनीशियन – 4600” करने की मांग की गयी, इस पर अधिकारियों ने सकारात्मक सहमति जताई है. सहायक तकनीशियन/हेल्पर के लिए टीम आई आर एस टी एम यू ने 50% – GP 1800, 20% – 1900, 20% – 2400 तथा 10% – 2800 की मांग रखी.

विभिन्न स्थापना संबंधी मामलों पर भी टीम आईआरएसटीएमयू ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए सहायकों/हेल्परों को LDCE के माध्यम से तकनीशियन सिग्नल और टेलीकॉम में प्रमोशन के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश देने की बात कही. इसके अलावा MACP के तहत वरिष्ठ तकनीशियनों को GP 4600 दिए जाने के लिए भी दिशानिर्देश जारी करने की मांग की. तकनीशियन सिग्नल और तकनीशियन टेलीकॉम की इनीशियल क्वालीफिकेशन को B. Sc. Physics, Computer etc. करने की मांग रखी. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत यूनियन की टीम ने रेल मंत्री के आवास का भी दौरा किया. दिल्ली में पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने वालों में यूनियन के राष्ट्रीय सहसचिव रेवती रमण, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीएल मीणा, खुर्दा रोड से निरंजन मिश्रा तथा अली बाबू के अलवा लखनऊ से राम बदन भी शामिल हुए.

#IRSTMU #INDIAN RAILWAY #RAILWAY BOARD #Risk and Hardship Allowance

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

 JAMSHEDPUR. 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस अब बक्सर तक जायेगी. रेलवे बोर्ड ने इस आदेश को हरी झंडी दे दी है. इस आशय का आदेश जारी...

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...