Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

चक्रधरपुर : फिट इंडिया रन में डीआरएम के साथ दौड़े रेलकर्मी, दिया स्वस्थ व स्वच्छता का संदेश

  • मॉर्निंग वॉक, योग व ध्यान करें और तनाव रहित दिन व्यतीत करें : विजय कुमार साहू

चक्रधरपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए रेलकर्मियों ने स्वस्थ और स्वच्छता का संदेश दिया. चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीआरएम विजय कुमार साहू ने कहा कि लॉकडाउन व अनलॉक में व्यवसायिक गतिविधियां व वित्तीय स्थिति प्रभावित होने से लोग मानसिक तनाव में आ रहे है. ऐसे में फिट इंडिया रन काफी कारगार कदम है. मॉर्निंग वाक, योग व ध्यान कर लोग तनाव रहित दिन व्यतीत कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि शारीरिक रूप से फिट होने के साथ ही मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है.  इस मौके पर डीआरएम ने सफाइकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नकद राशि देकर पुरस्कृत किया.

इस मौके पर डीआरएम विजय कुमार साहू की अगुवाई में रेलवे के आला अधिकारियों और रेलकर्मियों ने फिट इंडिया रन की दौड़ लगायी और कोरोना काल में सभी लोगों को स्वस्थ रहने व स्वच्छता का संदेश दिया. रेलवे स्टेशन से शुरू होकर दौड़ सेरसा स्टेडियम तक पहुंची. इस दौरान बापू उद्यान परिसर में मंडल सांस्कृतिक संगठन ने कला प्रदर्शन व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया.

कलाकारों ने कही भी कचरा का बिखराव नहीं करने और डस्टबीन का इस्तेमाल करने की अपील की. इस दौरान रेलवे अफसरों के बीच फुटबॉल मैच भी खेला गया. फिट इंडिया रन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुब्रत मिश्रा, एडीआरएम बीके सिन्हा, सीनियर डीसीएम मनीष पाठक, डीएससी ओंकार सिंह, सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन अनूप पटेल, सीनियर डीएसओ अशोक अग्रवाल आदि मौजूद थे.

टाटानगर : गांधी जयंती पर दयाल बिल्डर्स ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए बैट्री चलित वाहन दिया 
महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जमशेदपुर के दयाल बिल्डर्स ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए बैट्री संचालित ऑटो भेट किया. इस मौके पर संगठन के लोगों ने कहा कि इससे उन यात्रियों को स्टेशन पर आसानी होगी जो किसी बीमारी व अन्य कार्य से चलने में असमर्थ हैं. टाटा के रेलवे एरिया मैनेजर विकास कुमार ने दयाल बिल्डर्स की इस पहल को बेहतर कदम बताया और कहा कि इससे सीमित संसाधनों में कार्य करने वाले रेलकर्मियों का मनोबन बढ़ेगा. रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने यात्रियों के सहायतार्थ की गयी पहल का स्वागत किया और कहा कि रेलकर्मियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यूनियन लगातार प्रयासरत्त है लेकिन सामाजिक संगठनों की पहल से स्टेशन पर हम यात्रियों को बेहतर सुविधा दे सकेंगे. इस मौके पर अरविंद सिंह भास्कर त्रिपाठी, अनिल चौधरी, प्रभात सिंह, शैलेश त्रिपाठी, डिप्टी एसएस कॉमिर्शयल सुनील कुमार सिंह, अर्पिता माइती, सीटीआई एसएन शिव आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...

रेलवे न्यूज

Kharagpur. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में रविवार की मालगाड़ी के ब्रेक में चाकू लेकर एक व्यक्ति घुस आया. उसने गार्ड को बंधक...