Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे यूनियन

भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) की लखनऊ मंडल के रनिंग शाखा का पुनर्गठन, दयाराम यादव बने अध्यक्ष

भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) की लखनऊ मंडल के रनिंग शाखा का पुनर्गठन, दयाराम यादव बने अध्यक्ष

LUCKOW. पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ गोरखपुर संबद्ध भारतीय मजदूर संघ (BMS) भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) लखनऊ मंडल के रनिंग शाखा का पुनर्गठन कार्यक्रम का आयोजन आज दिनोंक 12 मार्च 2024 को दोपहर समय 12.00 बजे से, डीज़ल लाबी कार्यालय पर आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता दया राम यादव एवं संचालन शाखा मंत्री उपेन्द्र कुमार सिंह ने की.

भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) की लखनऊ मंडल के रनिंग शाखा का पुनर्गठन, दयाराम यादव बने अध्यक्षभारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) की लखनऊ मंडल के रनिंग शाखा का पुनर्गठन, दयाराम यादव बने अध्यक्षकार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) के राष्ट्रीय कार्यालय प्रमुख डी के चक्रवर्ती ने लोकों पायलट कर्मचारी की समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोको पायलट के बॉयोस के अनुसार स्वीकृत पदों के अपेक्षा वास्तविक पायलटो की संख्या बहुत कम है और दिन प्रतिदिन नई-नई गाड़ियां चलाई जा रही है. जिससे पायलटों पर कार्य का दबाव काफी बढ़ गया है. रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार लोकों पायलट को प्रापर रेस्ट नहीं दिया जा रहा है और उनके कैब में कैमरा लगाकर उनको और अधिक मानसिक दबाव दिया जा रहा है जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती हैं.

भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) की लखनऊ मंडल के रनिंग शाखा का पुनर्गठन, दयाराम यादव बने अध्यक्षभारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) की लखनऊ मंडल के रनिंग शाखा का पुनर्गठन, दयाराम यादव बने अध्यक्षलोकों इंजन में प्रसाधन की व्यवस्था ना होने से नेचुरल काल की आवश्यकता होने पर लोकों पायलट को अत्यधिक परेशानी होती है ध्यान देने की बात यह भी है कि महिला पायलट भी गाड़ी संचालन का कार्य कर रहीं हैं इतने अधिक तनाव में गाड़ी का संचालन करने पर सिग्नल ओवरशूट होने पर नौकरी समाप्त करने का दण्ड दिया जाता जो अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस पर विचार करने हेतु संघ द्वारा लोको पायलटों के साथ संयुक्त संगोष्ठी की जाएगी तथा उनके भावनाओं के अनुसार उनके समस्याओं के निदान हेतु उच्च स्तर पर कार्यवाही कराई जाएगी.

भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) की लखनऊ मंडल के रनिंग शाखा का पुनर्गठन, दयाराम यादव बने अध्यक्षमहामंत्री बजरंगी दूबे ने कहा कि स्टेशन पर शंटिंग कार्य करने वाले लोकों पायलट के लिए विश्रामकक्ष की व्यवस्था ना होना उनको भी काफी परेशानी हो रही उनके लिए तत्काल प्रसाधन के साथ विश्रामालय की तत्काल व्यवस्था करने की मांग किया.  केंद्रीय संगठन मंत्री संजय त्रिपाठी ने कहा पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ ने अपने मान्यता काल में लोको पायलटो के लिए पानी और जलपान की व्यवस्था बीच-बीच में करने का निर्णय कराया था क्योंकि स्टेशनों पर इंजन जहां खड़ा होता है वहां किसी प्रकार की नेचुरल काल अथवा जलपान उपलब्ध नहीं होता है और गाड़ी समय से चलाने की बाध्यता भी रहती है संघ द्वारा दिलाई गई सुविधा को भी इस समय बंद कर दिया गया है ऐसे में संगठन मंत्री ने लोको पायलट के लिए पानी और जलपान इंजन पर ही उपलब्ध कराने की व्यवस्था रेल प्रशासन सुनिश्चित कराए. केंद्रीय कार्यालय मंत्री कामेश्वर दुबे को चुनाव अधिकारी नामित किया गया जिनकी देखरेख में रनिंग शाखा का पुनर्गठन संपन्न हुआ.

भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) की लखनऊ मंडल के रनिंग शाखा का पुनर्गठन, दयाराम यादव बने अध्यक्ष

रनिंग शाखा का पुनर्गठन, नये लोगों को मिला दायित्व 

  • शाखा प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह
  • शाखा अध्यक्ष दयाराम यादव
  • कार्यकारी अध्यक्ष आर के त्रिपाठी
  • उपाध्यक्ष सरोज कुमार, पीसी श्रीवास्तव, श्रवण मिश्रा
  • शाखा मंत्री प्रवीण कुमार सिंह
  • सहायक शाखा मंत्री लालबाबू गुप्ता, प्रवीण मिश्रा, बिंद कुमार यादव
  • शाखा संगठन मंत्री अरुण तिवारी
  • कोषाध्यक्ष यासीन सिद्दीकी

सहायक मंडल मंत्री अजीत कुमार शाही द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधियों को शुभकामनाएं दिया. कार्यक्रम मे महामंत्री. बजरंगी दूबे , राष्ट्रीय कार्यालय प्रमुख डी के चक्रवर्ती, केंद्रीय पदाधिकारी संजय त्रिपाठी केंद्रीय पदाधिकारी अजीत कुमार शाही अभय कुमार सिंह, कामेश्वर दुबे, और PRSS पेंशनर्स, समिति के उपेन्द्रकुमार सिंह सुरेन्द्र कुमार यादव, विनोद यादव, परमात्मा यादव राकेश कुमार वाइफ सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे.

यह जानकारी  अजय कुमार यादव मीडिया प्रभारी ने बयान जारी कर दी है.

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

 JAMSHEDPUR. 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस अब बक्सर तक जायेगी. रेलवे बोर्ड ने इस आदेश को हरी झंडी दे दी है. इस आशय का आदेश जारी...

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...