देश-दुनिया

पूर्व रेलवे : 5 जुलाई से 18 और ट्रेनों का परिचालन होगा बहाल, सूचना जारी

दीपक भट्टाचार्य, कोलकाता

कोविड की वजह से बंद चल रहीं 18 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 5 जुलाई से अलग-अलग दिनों में बहाल किए जाने की घोषणा पूर्व रेलवे ने की है. इसके अलावा 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि को भी बढ़ाया गया है. विज्ञप्ति के अनुसार 5 जुलाई से 0238/302384 सियालदह –आसनसोल स्पेशल एक्सप्रेस (रोजाना), 03502/03501 आसनसोल -हल्दिया स्पेशल (रविवार छोड़कर), 03422 मालदा -नवद्वीप धाम स्पेशल (रोजाना), 03027 हावड़ा -अजीमगंज स्पेशल (रोजाना) का संचालन शुरू किया जाएगा.

इसके अलावा 6 जुलाई से 03421 नवद्वीप धाम -मालदा स्पेशल एक्सप्रेस (रोजाना), 03117 कोलकाता -लालगोला स्पेशल (मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार व रविवार), 03028 अजीमगंज -हावड़ा स्पेशल (रोजाना), 7 जुलाई से 03118 लालगोला- कोलकाता (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार), 8 जुलाई से 03017/03018 हावड़ा -अजीमगंज स्पेशल (रोजाना), 02347/02348 हावड़ा -रामपुर हाट स्पेशल (रोजाना), 03001/03002 हावड़ा -सिउड़ी स्पेशल (रोजाना) तथा 11 जुलाई से 03506/03505 आसनसोल -दीघा स्पेशल एक्सप्रेस (प्रत्येक रविवार का परिचालन शुरू किया जाएगा.

इसके अलावा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चार स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि को भी बढ़ाया गया है जिसमें 7 जुलाई तक 09177 मुंबई सेंट्रल -भागलपुर स्पेशल, 9 जुलाई तक 09117 मुंबई सेंट्रल -भागलपुर स्पेशल, 10 जुलाई तक 09178 भागलपुर -मुंबई सेंट्रल स्पेशल तथा 12 जुलाई तक भागलपुर -मुंबई सेंट्रल स्पेशल का परिचालन जारी रहेगा.

Spread the love
Click to comment

You May Also Like

न्यूज हंट

आरती ने रात ढाई बजे ‘ पुरुष लोको पायलट से की थी बात’ फिर लगा ली फांसी : परिजनों का आरोप  रतलाम में पदस्थापित...

न्यूज हंट

रुटीन तबादलों का रास्ता हुआ साफ, डीजी/आरपीएफ ने जवान से लेकर एएससी तक का रखा ध्यान    Transfer System Changed In RPF. देश भर में...

न्यूज हंट

रेल परिचालन के GR नियमों की अलग-अलग व्याख्या कर रहे रेल अधिकारी, AILRSA ने जतायी आपत्ति GR 3.45 और G&SR के नियमों को दरकिनार कर...

न्यूज हंट

AGRA. उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेलमंडल में दो मुख्य लोको निरीक्षकों ( Transfer of two CLIs of Agra) को तत्काल प्रभाव से तबादला...

Rail Hunt is a popular online news portal and on-going source for technical and digital content for its influential audience around the Country. Dr. Anil Kumar, Mannaging Editor, Contact with whatsapp 9905460502, mail at editor.railhunt@gmail.com, railnewshunt@gmail.com.

Exit mobile version