खुला मंच

कंसाई ब्रिज हादसे से सबक लेना जरूरी, …निरीह गैंगमैन की चली गयी जान  

दीपक कुमार दासगुप्ता , खड़गपुर

दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर – आद्रा संभाग के गोकुलपुर और मेदिनीपुर के बीच कंसाई ब्रिज पर गुरुवार की सुबह हुए हादसे से सबक लेना जरूरी है . क्योंकि इस दुर्घटना में एक निरीह गैंगमैन की जान चली गई . हालांकि अंतिम समाचार मिलने तक उसका कोई पता नहीं लग पाया था लेकिन आशंका मौत की जताई जा रही थी .

दीपक कुमार दासगुप्ता

यह दुर्घटना तब हुई जब तापस दास नामक वह गैंगमैन ब्रिज पर कार्य कर रहा था , तभी पुल पर अरण्यक एक्सप्रेस आ गई . इससे पहले कि गैंगमैन पुल पर बने सुरक्षित ठिकाने पर पहुंच पाता ट्रेन की थरथराहट से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे नदी में गिर कर लापता हो गया .
दरअसल इस अत्यंत पुराने पुल का हाल में निर्माण तो जरूर हुआ है , लेकिन उसकी चौड़ाई बहुत कम है . इससे आपात स्थिति में किसी ट्रेन के आ जाने पर सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है . अक्सर राहगीर भी इस परिस्थिति से गुजरते हैं , वहीं पुल पर इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं . इसलिए रेलवे प्रशासन को समय रहते ऐसे कदम उठाने चाहिए , जिससे इस प्रकार के दुर्घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए .

खड़गपुर और मेदिनीपुर के बीच बसे गोकुलपुर के लोगों के आवागमन के साथ कई और भी समस्याएं भी जुड़ी है . रास्ते में एक बांस का पुल है जो बारिश के दिन में बंद हो जाता है . इससे लोगों को करीब आधे घंटे अतिरिक्त समय देकर चौरंगी होकर आवागमन करना पड़ता है . राज्य सरकार को अविलंब दोनों शहरों के बीच स्थायी पुल बनाना चाहिए जिससे समस्या का स्थाई समाधान हो सके .

Spread the love

You May Also Like

न्यूज हंट

आरती ने रात ढाई बजे ‘ पुरुष लोको पायलट से की थी बात’ फिर लगा ली फांसी : परिजनों का आरोप  रतलाम में पदस्थापित...

न्यूज हंट

रुटीन तबादलों का रास्ता हुआ साफ, डीजी/आरपीएफ ने जवान से लेकर एएससी तक का रखा ध्यान    Transfer System Changed In RPF. देश भर में...

न्यूज हंट

रेल परिचालन के GR नियमों की अलग-अलग व्याख्या कर रहे रेल अधिकारी, AILRSA ने जतायी आपत्ति GR 3.45 और G&SR के नियमों को दरकिनार कर...

न्यूज हंट

AGRA. उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेलमंडल में दो मुख्य लोको निरीक्षकों ( Transfer of two CLIs of Agra) को तत्काल प्रभाव से तबादला...

Rail Hunt is a popular online news portal and on-going source for technical and digital content for its influential audience around the Country. Dr. Anil Kumar, Mannaging Editor, Contact with whatsapp 9905460502, mail at editor.railhunt@gmail.com, railnewshunt@gmail.com.

Exit mobile version