रेलवे यूनियन

तिरंगा बाइक रैली और पौधारोपण कर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने मनाया अमृत महोत्सव

खड़गपुर. आजादी के 75वां अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना व ओपन लाइन शाखा ने अपने डिवीजनल कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ झंडा फहराया. डिवीजनल समन्वयक टी हरिहर राव ने ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम का शुभारंभ वन्दे मातरम् व जन-गण-मन गीत कार्यक्रम से हुआ. ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों के बीच मिठाई बांटी गई.

इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के संरक्षक प्रहलाद सिंह, महामंत्री बलवंत सिंह, जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा, जोनल संगठन मंत्री पी. के. पात्रो, डिवीजनल समन्वयक टी. हरिहर राव, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, उपस्थित थे. साथ ही साथ अन्य यूनियन पदाधिकारीगण यथा ओम प्रकाश यादव, रत्नाकर साहू, जी. ललित प्रसाद, प्रकाश रंजन, शंभू शरण सिंह,संतोष सिंह, शेखर, श्यामंत, जलज कुमार गुप्ता,श्रीनिवास राव, ए. के. दूबे, संजय कश्यप, अनिल कुमार, एच. रवि कुमार, पार्थ विश्वास, उमेश सिंह, अमित प्रसाद राय, नाइजल नाग, राहुल कुमार, आर राजू, दलपत राव, गौतम कुमार, राहुल कुमार, सौभाग्य मल्लिक, अंजुमन बानो, लक्ष्मी रजक, बी मीना देवी व अन्य मौजूद रहे.

इस अमृत अवसर पर एक तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया. रैली डिवीजनल कार्यालय से खड़गपुर स्टेशन, सेरसा स्टेडियम, चांदमारी रेलवे कोलोनी, रेलव अस्पताल, टाउन थाना, बाम्बे सिनेमा, न्यू सेटलमेंट, जयहिन्द नगर, बी टाइप, बजरंग चौक, मथुराकाठी, बिगबाजार, अरोरा चौक, राममंदिर, गोलबाजार होते हुए वापस डिवीजनल कार्यालय पहुंची.

साथ ही साथ मथुराकाठी के मैक्स मैदान पर मैक्स क्रिकेट टीम के सहयोग से आयोजित एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री बलवंत सिंह, जोनल अध्यक्ष मनीष चंद्र झा, ओम प्रकाश यादव, श्रीनिवास राव तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए. इस मधुर बेला में बेसिक ट्यूटोरियल सेन्टर की शिक्षिका मनीषा झा भी उपस्थित थी. मैक्स क्रिकेट टीम के सदस्य बाबू, सोमशेखर, मोहन, जोशी, राजू आदि ने सभी का स्वागत किया. वृक्षारोपण करके सभी ने इस अमृतकाल को यादगार बनाया.

इस अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के संरक्षक प्रहलाद सिंह, महामंत्री बलवंत सिंह, जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा, जोनल संगठन मंत्री पी. के. पात्रो, डिवीजनल समन्वयक टी. हरिहर राव, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, ने देशवासियों को आजादी के अमृत महोत्सव पर ढेरों बधाई दी.

प्रेस विज्ञप्ति

#South Eastern Railway Mazdoor Sangh #SERMS ‍#Independence day #Indian railway

Spread the love

You May Also Like

न्यूज हंट

रुटीन तबादलों का रास्ता हुआ साफ, डीजी/आरपीएफ ने जवान से लेकर एएससी तक का रखा ध्यान    Transfer System Changed In RPF. देश भर में...

न्यूज हंट

देश भर में सिग्नल एवं टेलिकॉम कर्मचारियों ने रखा मौन रहकर किया काम  रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस के लिए 2019 में ही गठित की...

रेलवे यूनियन

आश्वासन पर मिला आश्वासन लेकिन नहीं बनाया गया नाईट में फेल्योर रेक्टिफिकेशन गैंग रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस, रोस्टर ड्यूटी निर्धारित करने की IRSTMU ने...

न्यूज हंट

LUCKNOW. Northern Railways के लखनऊ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12356(अर्चना एक्स) से आरपीएफ की टीम ने 4 अवैध वेंडरों को पकड़ा है.  उनके पास से...

Rail Hunt is a popular online news portal and on-going source for technical and digital content for its influential audience around the Country. Dr. Anil Kumar, Mannaging Editor, Contact with whatsapp 9905460502, mail at editor.railhunt@gmail.com, railnewshunt@gmail.com.

Exit mobile version