Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

SER : आद्रा मंडल के संकेत विभाग में नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना

रेलहंट ब्यूरो, चक्रधरपुर

इंडियन रेलवे एसएडंटी मैंटेनरर्स यूनियन के प्रयासों का असर देश के विभिन्न जोन में दिखायी देने लगा है. मैंटेनर्स यूनियन की बहुप्रतीक्षित मांग पर अमल करते हुए आद्रा मंडल के संकेत विभाग में नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना कर की गई है. इसे संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों के लिए सराहनीय कदम बताया जा रहा है. संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों दिन ड्यूटी करने के बाद यदि रात्रि में किसी तरह का गियरों में खराबी होने के कारण रात में भी ड्यूटी के लिए बुलाया जाता है जो कि दिन में कार्य दौरान थकावट के कारण रात्रि में रनओवर की अंदेशा बनी रहती है.

दूरसंचार विभाग में भी नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की मांग की गई है. आद्रा मंडल के वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता एके पॉल को इंडियन रेलवे एसएडंटी मैंटेनरर्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने इसके लिए बधाई दी है और आभार जताया है. दक्षिण पूर्व रेलवे के अन्य मंडलों में खड़गपुर, चक्रधरपुर एवं रांची के वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता के पास नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना की मांग इंडियन रेलवे एसएडंटी मैंटेनरर्स यूनियन के द्वारा रखी गई है. बहुत जल्द अन्य मंडलों में नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना होगी. इंडियन रेलवे एसएडंटी मैंटेनरर्स यूनियन के राष्ट्रीय टीम ने रेलवे बोर्ड में चेयरमैन विनोद कुमार यादव के पास नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना की मांग 26 फरवरी 2020 में रखी थी.

Spread the love

Latest

You May Also Like

रेलवे यूनियन

रेलवे बोर्ड के साथ AIRF के PNM में ट्रैकमेन को 4200 ग्रेड पे देने और अप्रेंटिसों की GM प्रक्रिया से बहाली का प्रस्ताव क्वार्टरों...

रेलवे न्यूज

Patna. डेहरी रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से 15 लाख रुपए नकदी पकड़ा है. आरपीएफ...

न्यूज हंट

Odisha train accident :  ओड़िशा में तीन ट्रेनों की टक्कर के बाद राहत व बचाव पूरा होते ही युद्ध स्तर पर ट्रेनों का परिचालन बहाल...

रेलवे न्यूज

Lucknow. मुंबई एलटीटी एसी एक्सप्रेस में 16 अप्रैल 2023 की रात पुलिस के दो जवानों के बेटिकट होने पर जुर्माना करने वाले मुंबई सीएसटीएम...