रेलवे जोन / बोर्ड

वाराणसी में CRB का पानी की बर्बादी देख चढ़ा पारा, कहा-शाम तक दुरुस्त करें, वरना नौकरी छोड़ दें

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में निरीक्षण को पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय कुमार त्रिपाठी अपनी नाराजगी नहीं रोक सके. प्लेटफार्म पर खुले बिजली के तार और उसकी अनदेखी पर सीआरबी ने उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता को कार्यशैली में सुधार लाने  वरना घर जाने की सलाह तक दे डाली. सीआरबी यहीं तक नहीं रुके, प्लेटफार्म नंबर तीन-चार के मध्य वॉटर हाइड्रेंट पाईप से पानी की हो रही बर्बाद पर जिम्मेदार आईओडब्ल्यू (स्टेशन) को बुला डाला. शाम तक पाईप लिकेज की समस्या को दूर करने की चेतावनी दी और कहा कि वरना नौकरी छोड़ दे.

सीआरबी ने यहां कहा कि उत्तर रेलवे में 18 साल के कार्य का अनुभव है. तीसरे आउटडोर फूट ओवरब्रिज निर्माण में धीमी प्रगति पर भी नाराजगी जतायी और कहा कि लक्ष्य के अनुसार ओवरब्रीज मार्च 2023 तक पूरा होता नही दिख रहा है. यहां उन्होंने मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल से रोपवे की परियोजना पर बात की. वीडीए वीसी ईशा दुहन ने परियोजना का गूगल लेआउट पेश किया. जिला प्रशासन की तरफ से कैंट स्टेशन के विस्तारित भवन के समीप रोपवे स्टेशन बनाने का सुझाव रखा गया है.

इसके पूर्व शनिवार को कैंट स्टेशन पहुंचे सीआरबी विनय कुमार त्रिपाठी ने उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के अधिकारियों से यात्री सुविधाओं की जानकारी ली. इसके बाद तुरंत प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंच गये. यहां दुर्व्यवस्था पर सवाल किए, जिसमें अधिकारी सही जबाव नहीं दे सके. उन्होंने राइट्स और निर्माण विभाग (इंजिनियरिंग विभाग) के अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि भारतीय रेलवे एक है इसे एक-दूसरे विभाग में बांटने के बजाय काम को पूरा करे. वाशेबुल एप्रेन परियोजना को तत्काल बंद करने को भी कहा.

 

 

# varanasi-city-common-man-issues # news # state # Railway personnel # improve the work # otherwise go home # said in Varanasi # Chairman of Railway Board # Vinay Kumar Tripathi # Varanasi Cantt Station # Senior Divisional Electrical Engineer # Varanasi Top News # रेल कर्मी # काम में सुधार लाएं # वरना घर जाए # वाराणसी में बोले # रेलवे बोर्ड के चेयरमैन # विनय कुमार त्रिपाठी # वाराणसी कैंट स्टेशन # वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता

Spread the love

You May Also Like

न्यूज हंट

रुटीन तबादलों का रास्ता हुआ साफ, डीजी/आरपीएफ ने जवान से लेकर एएससी तक का रखा ध्यान    Transfer System Changed In RPF. देश भर में...

रेलवे यूनियन

आश्वासन पर मिला आश्वासन लेकिन नहीं बनाया गया नाईट में फेल्योर रेक्टिफिकेशन गैंग रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस, रोस्टर ड्यूटी निर्धारित करने की IRSTMU ने...

न्यूज हंट

देश भर में सिग्नल एवं टेलिकॉम कर्मचारियों ने रखा मौन रहकर किया काम  रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस के लिए 2019 में ही गठित की...

न्यूज हंट

LUCKNOW. Northern Railways के लखनऊ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12356(अर्चना एक्स) से आरपीएफ की टीम ने 4 अवैध वेंडरों को पकड़ा है.  उनके पास से...

Rail Hunt is a popular online news portal and on-going source for technical and digital content for its influential audience around the Country. Dr. Anil Kumar, Mannaging Editor, Contact with whatsapp 9905460502, mail at editor.railhunt@gmail.com, railnewshunt@gmail.com.

Exit mobile version