रेल यात्री

पूर्वोत्तर रेलवे : बेडरोल सेवा शुरू करने के लिए जारी की तिथियां, देखिये कब किस ट्रेन में मिलेगी सेवा

लखनऊ. रेलवे बोर्ड के स्तर पर बेडरोल की सेवा शुरू करने के आदेश के बाद भी अधिकांश ट्रेनों में यह सुविधा शुरू नहीं हो सकी है. रेलवे के विभिन्न जोनों से मिल रही शिकायतों के बाद इस दिशा में पहल की गयी है. पूर्वोत्तर रेलवे ने कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों की एसी बोगियों के बेडरोल देने के आदेश जारी किये है. रेलवे के मुख्य जनसपंर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लिनेन आपूर्ति 21 मार्च से शुरू हो जायेगी. 21 मार्च को 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस एवं 12559/12560 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस में यह सुविधा दी जायेगी.

24 मार्च से 12555/12556 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस, 15011/15012 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 12529/12530 लखनऊ-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस और 12533/12534 लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट, एसी सेकेंड, एसी थर्ड और एसी थर्ड इकोनोमी क्लास में बेडरोल दिया जायेगा.

28 मार्च से लखनऊ होकर चलने वाली 15073/15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस, 15075/15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस में बेडरोल की आपूर्ति की जाएगी। मंडल की लखनऊ न आने वाली 22536/22535 रामेश्वरम एक्सप्रेस, 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस, काठगोदाम-जैसलमेर, रामनगर-जैसलमेर, रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस में भी बेडरोल मिलेगा.

एक अप्रैल से 22531/22532 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस, 11513/11514 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस, 15115/15116 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस, 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 15025/15026 मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस, 15057/15058 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, 22539/22540 मऊ-आनंद विहार टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस में पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से बेडरोल की आपूर्ति होगी.

15 अप्रैल से 22537/22538 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट, 12571/12572 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, 12595/12596 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस में बेडरोल मिलेगा.

पूर्वोत्तर रेलवे की 54 ट्रेनों के 78 रेकों में यात्रियों को लिनेन दिया जायेगा. चादर, तकिया, तकिया कवर, तौलिया एवं कंबल  की सफाई का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. दो वर्ष पूर्व यात्रियों को कोविड-19 के संक्रमण के कारण गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों से परदों एवं लिनेन आपूर्ति कार्य बंद कर दिया गया था, जिसे अब शुरू किया जायेगा.

Spread the love

You May Also Like

न्यूज हंट

रुटीन तबादलों का रास्ता हुआ साफ, डीजी/आरपीएफ ने जवान से लेकर एएससी तक का रखा ध्यान    Transfer System Changed In RPF. देश भर में...

रेलवे यूनियन

आश्वासन पर मिला आश्वासन लेकिन नहीं बनाया गया नाईट में फेल्योर रेक्टिफिकेशन गैंग रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस, रोस्टर ड्यूटी निर्धारित करने की IRSTMU ने...

न्यूज हंट

देश भर में सिग्नल एवं टेलिकॉम कर्मचारियों ने रखा मौन रहकर किया काम  रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस के लिए 2019 में ही गठित की...

न्यूज हंट

LUCKNOW. Northern Railways के लखनऊ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12356(अर्चना एक्स) से आरपीएफ की टीम ने 4 अवैध वेंडरों को पकड़ा है.  उनके पास से...

Rail Hunt is a popular online news portal and on-going source for technical and digital content for its influential audience around the Country. Dr. Anil Kumar, Mannaging Editor, Contact with whatsapp 9905460502, mail at editor.railhunt@gmail.com, railnewshunt@gmail.com.

Exit mobile version