Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे यूनियन

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गये कामरेड उत्तम मैत्रो

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गये कामरेड उत्तम मैत्रो
  • आद्रा में आयोजित द्विवार्षिक अधिवेशन में ट्रेड यूनियनों का संयुक्त मोर्चा बनाकर संघर्ष करने का प्रस्ताव पारित

आद्रा से तापस चट्टराज.

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसियेशन की द.पू.रेलवे जोनल कमेटी का पुनर्गठन कर दिया गया है. इसमें अध्यक्ष का दायित्व कामरेड उत्तम मैत्रो और कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदीप्त बोस को सौंपी गयी है. सभा का संचालन कामरेड उत्तम मैत्रो ने किया. करीब 500 डेलीगेट तथा दोनों मान्यता प्राप्त यूनियन सहित अन्य सहयोगी संगठनों के नेताओं ने सम्मेलन में हिस्सा लिया. आद्रा के ए एम हुमायूं नगर में आरके मुखर्जी सभागार में आयोजित द्विवार्षिक अधिवेशन में मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों का संयुक्त मोर्चा बनाकर संघर्ष करने का प्रस्ताव पारित किया गया.

इससे पहले 22वें जोनल सम्मेलन की शुरुआत 6 जून को कामरेड यूके मैत्रो एवं पीके बोस ने की. उद्धाटन भूतपूर्व सांसद एवं रेलवे संसदीय कमेटी के भूतपूर्व अध्यक्ष कामरेड बासुदेव आचार्या ने किया. उन्होंने मोदी सरकार के शासन काल में मजदूर- किसान विरोधी नीतियों की आलोचना की. कहा कि कारपोरेट परस्त नीतियों के चलते मजदूर वर्ग परेशान है. NMPP राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन के जरिए राष्ट्रीय सम्पत्तियों को निजी हाथों में सौंपने का उन्होंने विरोध किया. बढ़ती हुई बेरोजगारी और मुद्रास्फीति तथा आर्थिक संकट के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

संस्था के केंद्रीय महामंत्री कामरेड एमएन प्रसाद ने लोको रनिंग स्टाफ को रेलवे संयंत्र ढोने का अतिरिक्त दायित्व सौंपने का एवं ट्राली बैग ढोने के लिए बाध्य करने का प्रशासन का प्रयास की विरोध करने के लिए आह्वान किया. उन्होंने सभी रेलवे यूनियन का संयुक्त कमिटि बनाने का निर्णय की सराहना की.
अन्य वक्ताओं में कामरेड अनिमा धर(AIDWA) एन.बी, दत्ता (AILRSA)गौतम मुखर्जी (SERMU) रवि बनर्जी (SERMC),ए.के, राउत ( AILRSA E.C.Railway) मुकूंद बनर्जी (AIREC), एस के चौबे( E.Co.Rly AILRSA) एस.पी, सिंह (AILRSA)आदि ने मौजूदा हालात में रेल कर्मचारियों द्वारा झेल रहे विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डालें तथा संयुक्त संघर्ष के लिए गोलबंद होने का आवश्यकता को दोहराया.

कामरेड पारस कुमार, महामंत्री द.पू,रेल ने पीछले दो वर्ष कार्यकाल पर सचिव का रिपोर्ट पेश की. जोनल ट्रेजरर पूलक पाल ने कोषाध्यक्ष का रिपोर्ट पेश की. सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनगीत प्रस्तुत किया गया.

लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन की नयी कमेटी

अध्यक्ष – कामरेड उत्तम मैत्रो
कार्यकारि अध्यक्ष- प्रदीप्त बोस
उपाध्यक्ष– तरुण बोस, जी.बारिक,
एस,सी, प्रधान, फारुक अंसारी
महामंत्री– एस.पी. सिंह
खजांची – कॉम पुलक पाल
संयुक्त सचिव– सोमेन महापात्र, के.पी. मुंडा, एस.के.गावस्कर,आर.पी, मेहता
सहायक सचिव– एस,एन,प्रसाद, रंजित कुमार, बीजु मंडल, मुरारि कुमार
अंकेक्षक — यू.के. पात्र
संगठन सचिव– एस.के. भारती, जे.के. सिंह, मिथिलेश रजक, आर .के .रंजन.

केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य:–

1.कामरेड पारस कुमार
2.महादेव भट्टाचार्य
3.गौतम गोस्वामी आदि

द्विवार्षिक अधिवेशन से पारित प्रस्ताव

1. सरकारी संस्थानों के निजीकरण तथा लाभदायक संस्थाओं को निजी हाथों में बेच देने का खिलाफ आंदोलन करना.
2.लाईन बाक्स के बदले ट्राली बैग को चालू करने तथा लोको पायलट से उसे ढूलाने का खिलाफ आंदोलन करना.
3. NPS का विरोध करना तथा सभी वर्ग के कर्मचारियों के लिए OPS लागू करना होगा.
4.रनिंग स्टाफ का 9 घंटा ड्यूटी लागू करना होगा.
5.साईडिंग माइलेज फिक्स करना होगा
6.सभी ट्रेड यूनियनों का संयुक्त मोर्चा बनाकर मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा.

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

 JAMSHEDPUR. 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस अब बक्सर तक जायेगी. रेलवे बोर्ड ने इस आदेश को हरी झंडी दे दी है. इस आशय का आदेश जारी...

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...