देश-दुनिया

प्रधानमंत्री ने बारीपदा से दिखायी हरी झंडी, टाटा से बादामपहाड़ के लिए दौड़ी चुनावी रेल

    • टाटानगर से झारखंड की राज्यपाल, सांसद व अन्य पदाधिकारियों ने पैसेंजर ट्रेन में की यात्रा
  • टाटा-बादामपहाड़ लाइन के दोहरीकरण और ट्रेन का विस्तार क्योंझर तक करने की राज्यपाल ने की मांग

जमशेदपुर से धमेंद्र कुमार. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 5 जनवरी को ओडिशा के मयूरभंज स्थित बारीपदा में आयोजित समारोह से टाटा से बादामपहाड़ के लिए डीएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आसन्न 2019 लोकसभा व विधानसभा चुनाव की पटरी पर दौड़ी नयी बादामपहाड़ पैसेंजर ट्रेन को मूल रूप से प्रधानमंत्री द्वारा ओडिशा वासियों को दी गयी सौगात माना जा रहा है जिसका कनेक्शन झारखंड के जमशदेपुर (टाटानगर) से जुड़ा हुआ है. दोपहर लगभग 3.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन टाटा-बादामपहाड़ डेमू पैसेंजर (ट्रेन संख्या 78029/ 78030 ) को रवाना किया. इस मौके पर टाटानगर स्टेशन पर आयोजित समारोह में झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मेनका सरदार समेत रेलवे की ओर से चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह अपने पूरे अमले के साथ मौजूद थे. वहीं बारीपदा के खड़गपुर रेलमंडल में होने के कारण आयोजित कार्यक्रम में खड़गपुर मंडल रेल प्रबंधक अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थे.

बारीपदा से आयोजित कार्यक्रम से प्रधानमंत्री ने ओडिशा में 7332 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का ऑनलाइन लोकार्पण व शिलान्यास भी किया. प्रधानमंत्री के ओडिशा दौरे और ओडिशा वासियों को दी जाने वाली इस सौगात को 2019 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल ओडिशा में स्थित बादामपहाड़ से दूरी राजधानी भुवनेश्वर से लगभग 400 किलोमीटर है जबकि टाटानगर से वह मात्र 75 किलोमीटर दूर है इस तरह इस क्षेत्र के लोगों की निर्भरता टाटानगर पर अधिक है. इस कारण बादामपहाड़ से टाटा के बीच ट्रेन चलाने से अधिक फायदा ओड़िशा के सीमावर्ती जिलों में रहने वाले लाखों लोगों को होगा. इस मौके पर झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने टाटा-बादामपहाड़ लाइन को डबल करने और ट्रेन का विस्तार क्योंझर तक करने की मांग भी प्रधानमंत्री से की. बताया जाता है कि पहले से इस सेक्शन पर ट्रेन चल रही है जिससे रेलवे को अधिक राजस्व नहीं मिलता है. बावजूद सेक्शन पर दूसरी ट्रेन चलाने की योजना को भाजपा के ओडिशा में चुनावी एजेंडे से जोड़कर देखा जा रहा है.

माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी को ओडिशा में मजबूत बनाने के लिए पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने सक्रियता बढ़ा दी है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ताबड़तोड़ प्रदेश दौरा भी शामिल है. प्रधानमंत्री ने खुर्दा दौरे पर आकर कार्यकर्ताओं में जान भरी थी तो पांच जनवरी को प्रधानमंत्री बारीपदा आये है. 16 जनवरी को प्रधानमंत्री पुन: पश्चिम ओडिशा के दौरे के साथ एकाधिक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.

पीएम मोदी के पुरी से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा तेज

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के साथ राज्य महिला आयोग की चेयरमैन कल्याणी शरण

2019 लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरी लोकसभा सीट से लड़ सकते है. प्रधानमंत्री के ओडिशा के ताबड़तोड़ दौड़े और प्रदेश को बड़ा पैकेज देने की तैयारियेां के बीच यह चर्चा तेज हो गयी है. इस चर्चा को भाजपा विधायक प्रदीप पुरोहित की इस बात से बल मिला है जिसमें उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि ओडिशा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोकस में है. 2019 लोकसभा चुनाव में पुरी से प्रधानमंत्री के चुनाव लड़ने की 90 प्रतिशत सम्भावना है. 2014 लोकसभा चुनाव लड़ने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभु श्री जगन्नाथ जी का आशीर्वाद लेने पुरी आये थे और फिर बनारस से चुनाव लड़ा था. इस बार भी पीएम ने श्रीक्षेत्र धाम में आकर महाप्रभु का आशीर्वाद लिया है. इसे लेकर इस बात की चर्चा शुरू हो गयी है कि इस बार प्रधानमंत्री इस क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं.

टिकट लेकर राज्यपाल समेत अन्य ने की यात्रा

टाटानगर से ट्रेन को रवाना किये जाने के दौरान राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुमू, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण, सांसद विद्युत वरण महतो समेत तमाम लेागों ने रेलवे से विधिवत टिकट खरीदकर यात्रा की. राज्यपाल के साथ रेलवे के तमाम अधिकारी भी ट्रेन में हल्दीपोखर तक गये और वापस लौटे. ट्रेन को पहले दिन चालक आरके सिंह व महिला गार्ड टी पाल को डयूटी दी गयी थी. ट्रेन के हल्दीपोखर स्टेशन पहुंचने पर स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, सांसद व विधायक का स्वागत किया. स्टेशन पर सफाई के अलावा टिकट बिक्री की व्यवस्था की गयी थी.

स्टेशन पर राज्यपाल का स्वागत व ऑनर

टाटानगर स्टेशन पर राज्यपाल का स्वागत करते डीआरएम छत्रसाल सिंह

इससे पूर्व टाटानगर में आयोजित समारोह में स्टेशन पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का स्वागत रेलवे पदाधिकारियों ने डीआरएम छत्रसाल सिंह के नेतृत्व में किया. इस मौके पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान भी दिया गया. इस मौके पर दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य यांत्रिक अभियंता जेके साहा, डीओएम सत्यम प्रकाश, पोटका विधायक मेनका सरदार, डीसी अमित कुमार, एसएसपी अनूप बिरथरे, डीडीसी बी माहेश्वरी, रेलमंडल के सीनियर डीसीएम भास्कर, स्टेशन डायरेक्टर एचके बालमुचु समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद थे.

टाइम टेबल

Spread the love
Click to comment

You May Also Like

रेल यात्री

JASIDIH. मोहनपुर-हंसडीहा-गोड्डा नई रेलखंड पर बुधवार 6 मार्च से देवघर-गोड्डा के बीच पहली 03786/03785 देवघर-गोड्डा डीएमयूट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. भाजपा सांसद डॉ....

न्यूज हंट

रुटीन तबादलों का रास्ता हुआ साफ, डीजी/आरपीएफ ने जवान से लेकर एएससी तक का रखा ध्यान    Transfer System Changed In RPF. देश भर में...

रेलवे यूनियन

चक्रधरपुर रेल मंडल में पूर्व से संचालित क्वार्टर कमेटियों को बहाल करने की मांग  टाटा में रेलवे क्वार्टरों पर बाहरी लोगों का कब्जा खाली...

न्यूज हंट

Chennai Rail Coach Factory. देश में ऐसी ट्रेन कोच का वीडियो वायरल हो रहा है जो सभी सुविधाओं से युक्त है. ट्रेन के इस...

Rail Hunt is a popular online news portal and on-going source for technical and digital content for its influential audience around the Country. Dr. Anil Kumar, Mannaging Editor, Contact with whatsapp 9905460502, mail at editor.railhunt@gmail.com, railnewshunt@gmail.com.

Exit mobile version