देश-दुनिया

एसएंडटी कर्मियों को रिस्क-हार्डशिप अलाउंस मिलने तक जारी रहेगी लड़ाई

  • पीएससी मेंबर से मिला आश्वासन, संसदीय समिति में नियुक्त सांसद कौशलेंद्र का अभिनंदन

रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली

इंडियन रेलवे एसएडंटी मैंटेनर्स यूनियन ने दोहराया है कि रिस्क तथा हार्डशिप अलाउंस एवं नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना होने तक वह चुप नहीं बैठेगा और उसकी लड़ाई जारी रहेगी. 26 सितंबर को यूनियन की ओर से रेलवे बोर्ड के संसदीय समिति के नवनियुक्त सदस्य सांसद कौशलेन्द्र का अभिनंदन किया गया. इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) ने रेलवे बोर्ड के संसदीय समिति के नव नियुक्त सदस्य व नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार का अभिनंदन करते हुए अपनी मांगों के प्रति साकारात्मक दृष्टिकोष रखते हुए प्रधानमंत्री तक यह मुद्दा उठाने की गुहार भी लगायी. संगठन के राष्ट्रीय सहसचिव रेवती रमण के नेतृत्व में गये प्रतिनिधिमंडल ने S&T कर्मचारियों को रिस्क तथा हार्डशिप अलाउंस एवं नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना में हो रहे विलंब पर सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया. इस अवसर पर नई पेंशन नीति (NPS) को खत्म कर पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखने का भी निवेदन किया गया. रेवती रमण के साथ IRSTMU के दिल्ली मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार, मंडल संगठन सचिव जेपी मेहता, सतीश, पंकज निराला भी सांसद से मिलने पहुंचे थे.

वहीं इससे पूर्व 13 सितंबर को इंडियन रेलवे एसएडंटी मैंटेनर्स यूनियन के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश ने रेलवे बोर्ड पीएससी के अध्यक्ष रमेश चन्द्र रत्न जी से मुलाकात कर एक बार फिर से संकेत एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं के लिए पहल करने का अनुरोध किया है. रिस्क तथा हार्डशिप अलाउंस एवं नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना की मांग रखते हुए महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश ने NPS के खात्मे में सहयोग करने का अनुरोध किया है. आलोक चन्द्र प्रकाश ने बताया कि हमारे दुनिया में नहीं रहने पर हमारा NPS फंड सरकारी खजाने में जमा हो जाएगा और हमारे पीछे बूढ़ी पत्नी के लिए कोई विकल्प नहीं होगा. पीएससी अध्यक्ष रमेश चंद्र ने आलोक चंद्र को यह भरोसा दिलाया कि वह उनकी समसयाओं के निदान में सार्थक भूमिका निभाते रहेंगे. इस अवसर पर अरविंद केन, प्रशांत चौहान, विशाल राठौड़, जितेन्द्र कुमार, करण धवलेसा तथा राजू चौधरी का पूर्ण सहयोग दिया. रमेश चंद्र ने यूनियन के सम्मलेन में सामाजिक रूप से उनकी भूमिका की सराहना करते हुए हर कदम पर सिग्नल कर्मियों को सहयोग का आश्वासन दिया था.

वहीं 24 सितंबर को इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व पूर्व मध्य रेलवे के नवनियुक्त PCSTE राजेश कुमार से मिलकर उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर S&T कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए मांगपत्र भी सौंपा गया है. नवीन कुमार ने बताया कि यूनियन अपने अभियान में एकलक्ष्य से आगे बढ़ रहा है. इस क्रम में जिम्मेदार पदाधिकारियों को अपनी मांगों को तर्कों के साथ रखा जा रहा है ताकि उनकी मांगों की वैद्यता को रेल प्रशासन समझे और नियमों को परिभाषित करते हुए रिस्क व हार्डशिप अलाउंस एवं नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना के साथ ही पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली का मार्ग प्रशस्त्र हो सके. इस अवसर पर समस्तीपुर मंडल के मंडल सचिव राजेश कुमार, दानापुर मंडल के मंडल सचिव धीरज कुमार, मुगलसराय मंडल के यादवेन्द्र कुमार, सोनपुर मंडल के राकेश कुमार आदि शामिल थे.

सूचनाओं पर आधारित समाचार में आपकी टिप्पणी अथवा विचारों का स्वागत है, आप हमें वाट्सएप 6202266708 या मेल railnewshunt@gmail.com पर भेज सकते है, हम उसे पूरा स्थान देंगे. 

Spread the love
Click to comment

You May Also Like

रेल यात्री

JASIDIH. मोहनपुर-हंसडीहा-गोड्डा नई रेलखंड पर बुधवार 6 मार्च से देवघर-गोड्डा के बीच पहली 03786/03785 देवघर-गोड्डा डीएमयूट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. भाजपा सांसद डॉ....

न्यूज हंट

रुटीन तबादलों का रास्ता हुआ साफ, डीजी/आरपीएफ ने जवान से लेकर एएससी तक का रखा ध्यान    Transfer System Changed In RPF. देश भर में...

न्यूज हंट

Chennai Rail Coach Factory. देश में ऐसी ट्रेन कोच का वीडियो वायरल हो रहा है जो सभी सुविधाओं से युक्त है. ट्रेन के इस...

न्यूज हंट

देश भर में सिग्नल एवं टेलिकॉम कर्मचारियों ने रखा मौन रहकर किया काम  रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस के लिए 2019 में ही गठित की...

Rail Hunt is a popular online news portal and on-going source for technical and digital content for its influential audience around the Country. Dr. Anil Kumar, Mannaging Editor, Contact with whatsapp 9905460502, mail at editor.railhunt@gmail.com, railnewshunt@gmail.com.

Exit mobile version