देश-दुनिया

देश के टॉप 200 प्रायोरिटी वाले स्टेशनों में टाटा और रांची भी शामिल

  • देश के लगभग 200 स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी होगी सुरक्षा, हर इंट्री प्वाइंट पर होगी जांच
  • आरपीएफ महानिदेशक अरुण कुमार ने तैयार किया अभेद्द सुरक्षा का मसौदा
  • ट्रेन पकड़नी है तो स्टेशन पर 20 मिनट पहले करनी होगी रिपोर्ट

धमेंद्र कुमार, जमशेदपुर. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए तैयार की गयी टॉप 200 स्टेशनों की सूची में टाटानगर, रांची समेत रेलवे जोन के आद्रा, खड़गपुर और मिदनापुर को भ्री शामिल किया गया है. इन स्टेशनों पर यात्रियों को कड़े सुरक्षा घेरे से होकर गुजरना होगा और इसके लिए स्टेशन पर 20 से 25 मिनट पहले रिपोर्ट करना होगा. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपकी ट्रेन भी छूट सकती है. ऐसा स्टेशन पर सुरक्षा के लिए तैयार की गयी जांच प्रक्रिया के कारण होगा. स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तरह यात्रियों को सुरक्षा जांच करने का मसौदा आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार ने तैयार किया है. नयी प्रक्रिया में स्टेशन पर हर इंट्री प्वाइंट पर यात्रियों को जांच के कड़े घेर से गुजरना होगा. हवाई अड्डे की तरह अब यात्रियों को ट्रेन के तय समय से पहले स्टेशन पहुंचना होगा. एक फिक्स समय के बाद स्टेशन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. योजना है कि सुरक्षा जांच की प्रक्रिया पूरी करने के लिए यात्रियों को तय समय से 15 से 20 मिनट पहले पहुंचना होगा.

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने यहां मीडिया से बातचीत में बताया कि उच्च तकनीक वाली सुरक्षा योजना इस माह से शुरू हो रहे कुंभ मेला के मद्देनजर इलाहाबाद में शुरू की गयी है. इससे पूर्व यह सुरक्षा जांच कर्नाटक के हुबली स्टेशन पर पहले से की जा रही है. इस योजना को देश के कुल 202 रेलवे स्टेशनों पर लागू किया जायेगा.

आरपीएफ डीजी के अनुसार योजना में पहले रेलवे स्टेशनों को सील किया जायेगा. यहां इंट्री प्वाइंट्स की पहचान की जायेगी और यह पता लगाया जायेगा कि किन-किन इंट्री प्वाइंट पर सुरक्षा की जरूरत होगी. कुछ इलाकों को स्थायी रूप से सील भी कर दिया जायेगा. जो इंट्री प्वाइंट से आना-जाना होगा वहां आरपीएफ जवानों की तैनाती की जायेगी. अरुण कुमार के अनुसार स्टेशन के हर एंट्री प्वाइंट पर आकस्मिक सुरक्षा जांच से लोगों को गुजरना होगा. उन्होंने बताया कि हवाई्अड्डों की तरह यात्रियों को घंटों पहले आने की जरूरत तो नहीं होगी, लेकिन ट्रेन की रवानगी से 15-20 मिनट पहले उन्हें आना होगा ताकि उन्हें सुरक्षा प्रक्रिया के चलते विलंब न हो.

उन रेलवे स्टेशनों की लिस्ट इस प्रकार है:

सेंट्रल रेलवेः भुसावल, नासिक रोड, मनमाड़, जलगांव, अकोला, मुर्तजापुर, बाड़नेरा, नागपुर, पुणे, मिराज, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, दादर, कुर्ला, लोकमान्य तिलक टर्मिनल, ठाणे, कल्याण

ईस्टर्न रेलवेः मालदा, वर्धमान, आसनसोल, दुर्गापुर, सियालदाह, कोलकाता, दमदम, हावड़ा

कोलकाता मेट्रोः दमदम जंक्शन, गिरीश पार्क, महात्मा गांधी रोड, सेंट्रल, चांदनी चौक, पार्क स्ट्रीट, मेडन, रबीन्द्र सदन, नेताजी भवन, जतिनदास पार्क, कालीघाट, रबीन्द्र सरोबर

ईस्टर्न सेंट्रेल रेलवेः धनबाद, मुगलसराय, पटना जंक्शन, राजेन्द्र नगर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, रक्सॉल

ईस्ट कॉल्ट रेलवेः पुरी, कटक, भुवनेश्वर, विशाखापटनम

नॉर्दन रेलवेः नई दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, फैजाबाद, अयोध्या, श्रीनगर, बड़गाम, अनंतनाग, जम्मू-तवी, ऊधमपुर, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, कालका, भटिंडा, चंडीगढ़, पटियाला, बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार, पंजगांव, अवंतीपुर, काकापुर, दिल्ली कैंट, निजामुद्दीन, आनंदविहार, गाजियाबाद

नॉर्थ सेंट्रल रेलवेः आगरा, मथुरा, झांसी, कानपुर, प्रयागराज

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवेः लखनऊ, गोरखपुर, छपरा

नॉर्थ फ्रंटियर रेलवेः गुवाहटी, दीमापुर, न्यू जलपाईगुड़ी, लम्डिंग, मेबॉन्ग, कटिहार, किशनगंज, सिलीगुड़ी, कोकराझार, डिब्रूगढ़, जोरहट टाउन

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवेः जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर

सदर्न रेलवेः त्रिवेंद्रम, एर्नाकुलम, कोयंबटूर, मदुरै, कालीकट, तिरुचरापल्ली, मैंगलोर, चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई, बीच, मांबालम, टंबारम, बेसिन ब्रिज, त्रिवल्लूर

साउथ सेंट्रल रेलवेः सिकंद्राबाद, हैदराबाद, तिरुपति

साउथ ईस्टर्न रेलवेः खड़गपुर, रांची, टाटानगर, राउरकेला, बोकारो, पुरुलिया, अदरा, मुरी, मिदनापुर

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवेः बिलासपुर, रायपुर, गोन्डिया

साउथ वेस्टर्न रेलवेः बैंगलुरु, यशवंतपुर, मैसूर

वेस्ट सेंट्रल रेलवेः भोपाल और इटारसी

वेस्टर्न रेलवेः सूरत, वडोदरा, गोधरा, अहमदाबाद, उज्जैन, चर्चगेट, मरीन ड्राइव, चर्नी रोड, ग्रांट रोड, मुंबई सेंट्रल, महालक्ष्मी, लोअर परेल, प्रभादेवी, दादर, माटुंगा रोड, माहिम, बांद्रा, बाद्रा टर्मिनल, खार रोड, सांताक्रूज, विले पार्ले, अंधेरी, जोगेश्वरी, गोरेगांव, मालाड, कांदिबली, दहिसर, मीरा रोड, भायंदर, नयागांव, वसई रोड, नाला सोपारा, विरार, पालघर, बोइसर.



Spread the love
Click to comment

You May Also Like

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...

रेल यात्री

JASIDIH. मोहनपुर-हंसडीहा-गोड्डा नई रेलखंड पर बुधवार 6 मार्च से देवघर-गोड्डा के बीच पहली 03786/03785 देवघर-गोड्डा डीएमयूट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. भाजपा सांसद डॉ....

न्यूज हंट

रुटीन तबादलों का रास्ता हुआ साफ, डीजी/आरपीएफ ने जवान से लेकर एएससी तक का रखा ध्यान    Transfer System Changed In RPF. देश भर में...

Rail Hunt is a popular online news portal and on-going source for technical and digital content for its influential audience around the Country. Dr. Anil Kumar, Mannaging Editor, Contact with whatsapp 9905460502, mail at editor.railhunt@gmail.com, railnewshunt@gmail.com.

Exit mobile version