खुला मंच

साहित्य मधुशाला की ऑनलाइन काव्य गोष्ठी में गीत-गजल-संगीत से मचायी धूम

ऑनलाइन काव्य गोष्ठी में कवि-कवित्रियों ने अपनी रचनाओं से जमीनी हकीकत से सबको रू-ब-रू कराया

शक्ति-“साहित्य मधुशाला” द्वारा आयोजित ऑनलाइन काव्य गोष्ठी में गीत-संगीत व गजल की धूम के बीच कवि-कवित्रियों ने अपनी रचनाओं से  जमीनी हकीकत से सबको रू-ब-रू कराया. कवि एवं जैन कवि संगम कर्नाटक के अध्यक्ष जैन राजेंद्र गुलेच्छा “राज” बैंगलोर ने अपनी रचना से शुरुआत की और संस्थापिका मैसूर की सुप्रसिद्ध कवित्री एवं अग्र ज्योति पत्रिका की संपादिका उषा जैन केडिया ने काव्यात्मक अंदाज से इसे आगे बढ़ाया.

जमशेदपुर के प्रमोद खीरवाल ने “सोया हुआ सनातन जाग उठा” तथा उपासना सिन्हा ने तरन्नुम में अपनी गज़ल “हे बेनाम रिश्ता सा” प्रस्तुत से ऐसा समां बांध्रा कि सभी मंत्रमुग्ध हो गये. लक्ष्मीसिंह “रूबी” ( जमशेदपुर) ने “इब्दिताएं इश्क को हसीन नाम दे देना” गज़ल सुनाकर सबको मोह लिया. वसंत जमशेदपुरी ने “मुझे वो शक्ति दो दाता जगत की पीर लिख दूं” एवम् भगवान शिव की महिमा दर्शाती अपनी कविताएं प्रस्तुत से महौल को भक्तिमय बना दिया. प्रेमलता गोयल (अम्बिकापुर) ने सिपाहियों को समर्पित अपनी क्षणिका पढ़कर सुनायी.

इससे पहले गोष्ठी में देश-विदेश के चुनिंदा कवि-कवित्रियो ने रचनाओं का पाठ किया. जमशेदपुर से वसंत जमशेदपुरी “हे शारदे माँ…अपनी वीणा मधुर बजाओ” की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की. संगीता चौधरी जी ( कोलकाता) ने महंगाई का रोना रोनेवालों पर उनके द्वारा किए जा रहे आडम्बर भरे खर्चों पर कटाक्ष करती अपनी रचना “कहते है सुरसा के मुंह सी महंगाई” पेश की. काठमाण्डू नेपाल से वरिष्ठ साहित्यकार जयप्रकाश अग्रवाल ने अपनी नज्म “लिख नयी इबारत खून से बंदे” के माध्यम से अपनी भावनाएँ व्यक्त की.

संचालिका उषा जैन केडिया ( मैसूर) ने “फुर्सत न मिली तुमको चौखट पर उसके जाने की” रचना के माध्यम से वृद्धाश्रम में पल रही माँ के दयनीय हालत उजागर कर गोष्ठी को संवेदनशील बना दिया, अध्यक्ष राजेन्द्र गुलेच्छा ने प्रस्तुत समस्त रचनाओं पर अपनी सार्थक समीक्षाएं प्रस्तुत करने के साथ ही अपनी रचना “मुखौटा” एवम् संकल्प से सिद्धि” सुनाकर भरपूर वाही वाही लूटी.  गोष्ठी का समापन संगीता चौधरी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ. उमा बंसल ओमप्रकाश अग्रवाल व अन्य श्रोता गन गोष्ठी में सम्मलित हुए.

Spread the love

You May Also Like

रेल यात्री

JASIDIH. मोहनपुर-हंसडीहा-गोड्डा नई रेलखंड पर बुधवार 6 मार्च से देवघर-गोड्डा के बीच पहली 03786/03785 देवघर-गोड्डा डीएमयूट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. भाजपा सांसद डॉ....

न्यूज हंट

रुटीन तबादलों का रास्ता हुआ साफ, डीजी/आरपीएफ ने जवान से लेकर एएससी तक का रखा ध्यान    Transfer System Changed In RPF. देश भर में...

न्यूज हंट

Chennai Rail Coach Factory. देश में ऐसी ट्रेन कोच का वीडियो वायरल हो रहा है जो सभी सुविधाओं से युक्त है. ट्रेन के इस...

न्यूज हंट

देश भर में सिग्नल एवं टेलिकॉम कर्मचारियों ने रखा मौन रहकर किया काम  रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस के लिए 2019 में ही गठित की...

Rail Hunt is a popular online news portal and on-going source for technical and digital content for its influential audience around the Country. Dr. Anil Kumar, Mannaging Editor, Contact with whatsapp 9905460502, mail at editor.railhunt@gmail.com, railnewshunt@gmail.com.

Exit mobile version