रेलवे यूनियन

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बीजीएम में मुद्दों पर मंथन

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन , खड़गपुर का बीजीएम विगत शनिवार को खड़गपुर के गोल बाजार में आयोजित हुआ . स्थानीय सभागार में आयोजित इस सम्मेलन शाखा व मंडल स्तर के तमाम पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे . जिनमें संगठन के महासचिव एम.एन प्रसाद , जोनल सचिव पारस कुमार , मंडल सचिव यु. के . पात्र तथा शाखा सचिव बी पी पात्र आदि प्रमुख रहे.

मुख्य अतिथि कामरेड एम. एन प्रसाद , महासचिव एआइएलआरएसए ने अपने संबोधन में संगठन से जुड़े मुद्दों को विशेष रुप से रेखांकित करते हुए कहा कि रिक्त पदों पर बहाली अविलंब होनी चाहिएं . मुख्य वक्ता पारस कुमार व महादेव भट्टाचार्य ने भी बताया कि रनिंग स्टाफ किन विषम परिस्थितियों में कार्य करने को मजबूर हैं .

सम्मेलन में एआइजीसी , आरआरइए , एटक तथा एसइआरएमसी के तमाम प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. जिनमें जोनल सांगठनिक सचिव जी . पी . यादव , मंडल सचिव राम नरेश , मंडल अध्यक्ष ए. के. चक्रवर्ती तथा शाखा सचिव गनेश कुमार आदि शामिल रहे . महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक चर्चा के साथ ही सम्मेलन में नई कार्य समिति भी गठित की गई .

वहीं रविवार को खड़गपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित लाबी के पास मजदूर दिवस का पालन किया गया .

Spread the love

You May Also Like

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...

रेल यात्री

JASIDIH. मोहनपुर-हंसडीहा-गोड्डा नई रेलखंड पर बुधवार 6 मार्च से देवघर-गोड्डा के बीच पहली 03786/03785 देवघर-गोड्डा डीएमयूट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. भाजपा सांसद डॉ....

न्यूज हंट

रुटीन तबादलों का रास्ता हुआ साफ, डीजी/आरपीएफ ने जवान से लेकर एएससी तक का रखा ध्यान    Transfer System Changed In RPF. देश भर में...

Rail Hunt is a popular online news portal and on-going source for technical and digital content for its influential audience around the Country. Dr. Anil Kumar, Mannaging Editor, Contact with whatsapp 9905460502, mail at editor.railhunt@gmail.com, railnewshunt@gmail.com.

Exit mobile version