रेलवे यूनियन

CKP DIVISION : 80% रेलवे क्वार्टर में बिजली के अर्थ वायर नहीं, खतरें है कर्मियों की जान 

JAMSHEDPUR. ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव कृष्णमोहन प्रसाद ने दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी के सामने रेलकर्मियों के जीवन से जुड़ा अहम सवाल उठाया है. जोनल डिवीजनल मीट में शामिल होने जमशेदपुर आयीं SER/GM अर्चना जोशी को संघ ने पांच सूत्री मांग पत्र सौंपकर बताया कि CKP DIVISION के 80 फीसदी रेलवे क्वार्टरों में बिजली का अर्थ वायर नहीं है, यह काफी डेंजरस स्थिति है जो हर समय रेलकर्मियों और उसके परिवार के सदस्यों के जान को खतरे में डाल रही है. संघ के टाटानगर शाखा के सचिव मुद्रिका प्रसाद अविलंब रेलवे आवासों में अर्थिंग वायर लगाने का प्रस्ताव दिया है.

ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ ने SER/GM अर्चना जोशी को सुनायी खरी-खरी, कहा – रेलवे के क्वार्टर रहने लायक भी नहीं, कॉलाेनियों में सफाई की स्थिति बदहाल, अतिक्रमण हटाने के वादे को मंडल रेल प्रशासन ने नहीं किया पूरा    

संघ ने कहा कि बड़ी संख्या में रेलवे क्वार्टर जर्जर स्थिति में हैं और वह किसी भीतर तरह रहने लायक नहीं है. उन्होंने पुराने रेलवे आवासों को तोड़कर नए मल्टी कॉम्प्लेक्स बनाने की मांग की. इसके अलावा संघ ने रेलवे आवासों में पानी के ओवरहेड टैंक लगाकर 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. ओबीसी संघ ने लोको कॉलोनी आरआरआई रेलवे फाटक पर अभिलंब एलएचएस का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग रखी.

जीएम को बताया गया कि सफाई व्यवस्था निजी हाथों में देने के साथ ही रेलवे कॉलोनीओ की स्थिति दयनीय हो गयी है. यहां प्रदूषण, संक्रमण एवं डेंगू का प्रभाव बढ़ने की आशंका है. इसलिए कॉलोनियों में यथाशीघ्र सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये. जीएम को यह भी याद दिलाया गया कि टाटानगर रेलवे कॉलोनी से अतिक्रमण मुक्त करने का वादा अब तक मंडल रेलवे प्रशासन ने पूरा नहीं किया. इस पर जीएम ने डीआरएम को कदम उठाने को कहा. इस मौके पर ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे टाटानगर के सचिव मुद्रिका प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन साव , संयुक्त सचिव पंकज शर्मा एवम सहायक सचिव राहुल यादव आदि मौजूद थे.

# jamshedpur-common-man-issues # news # state # Jamshedpur News # Indian Railway # south eastern railway # Zonal meeting # east singhbhum # jharkhand news # News # National News # Jharkhand news # ser gm #railway quarter # obc railway karmachari sangh

Spread the love

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...

रेल यात्री

JASIDIH. मोहनपुर-हंसडीहा-गोड्डा नई रेलखंड पर बुधवार 6 मार्च से देवघर-गोड्डा के बीच पहली 03786/03785 देवघर-गोड्डा डीएमयूट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. भाजपा सांसद डॉ....

Rail Hunt is a popular online news portal and on-going source for technical and digital content for its influential audience around the Country. Dr. Anil Kumar, Mannaging Editor, Contact with whatsapp 9905460502, mail at editor.railhunt@gmail.com, railnewshunt@gmail.com.

Exit mobile version