देश-दुनिया

खड़गपुर रेल मंडल में ” स्वच्छ रेल , स्वच्छ भारत ” का आह्वान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व . लाल बहादुर की जयंती पर शनिवार को खड़गपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ” स्वच्छ रेल , स्वच्छ भारत ” का आह्वान किया गया । मंडल मुख्यालय खड़गपुर रेलवे स्टेशन परिसर और इसके आस – पास विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया ।

डी आर एम मनोरंजन प्रधान के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में झाड़ू लगा कर स्वच्छता अभियान का संदेश देने की कोशिश की गई । श्री प्रधान ने रेल कर्मियों से आह्वान किया कि न गंदगी फैलाएं और न ही अपने आस – पास गंदगी फैलने दें । इस अवसर पर स्टेशन पर विशेष नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया , जिसके तहत यात्रियों से अनुरोध किया गया कि स्वच्छ रेल तथा स्वच्छ भारत बनाने में वे रेलवे की मदद करें । प्लेटफॉर्मों तथा रेल डिब्बों में गंदगी इधर – उधर न फेंकें ।

इस तरह का स्वच्छता अभियान मंडल के अन्यान्य स्टेशनों जैसे हिजली , बालासोर तथा मेदिनीपुर में भी अधिकारियों के नेतृत्व में चलाया गया । इस मौके पर वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्यिक प्रबंधक तथा जनसंपर्क अधिकारी गजराज सिंह चारण तथा वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक सचिन कुमार वर्मा समेत बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे ।

Spread the love
Click to comment

You May Also Like

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...

रेल यात्री

JASIDIH. मोहनपुर-हंसडीहा-गोड्डा नई रेलखंड पर बुधवार 6 मार्च से देवघर-गोड्डा के बीच पहली 03786/03785 देवघर-गोड्डा डीएमयूट्रेन का परिचालन शुरू हो गया. भाजपा सांसद डॉ....

न्यूज हंट

रुटीन तबादलों का रास्ता हुआ साफ, डीजी/आरपीएफ ने जवान से लेकर एएससी तक का रखा ध्यान    Transfer System Changed In RPF. देश भर में...

Rail Hunt is a popular online news portal and on-going source for technical and digital content for its influential audience around the Country. Dr. Anil Kumar, Mannaging Editor, Contact with whatsapp 9905460502, mail at editor.railhunt@gmail.com, railnewshunt@gmail.com.

Exit mobile version