Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलमंत्री ने पुल पर चेन पुलिंग को पुट राइट करने वाले लोको पायलट के कार्य को ‘समर्पण’ बताया

रेलमंत्री ने पुल पर चेन पुलिंग को पुट राइट करने वाले लोको पायलट के कार्य को 'समर्पण' बताया

सेंट्रल रेलवे के मुंबई डिवीजन अंतर्गत कालू नदी के ब्रिज पर खड़ी 11059 गोदान एक्सप्रेस के पीछे से दूसरे डिब्बे में हुई चेन पुलिंग को पुट राइट करने वाले सहायक लोको पायलट सतीश कुमार की सभी ओर सराहना हो रही है. ट्रेन के पुल पर खड़े होने के बाद चेन पुलिंग के लिए सतीश कुमार द्वारा किये गये प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लगातार लोगों ने कार्य की सराहना की.

इस पर मुंबई के डीआरएम शलभ गोयल ने सतीश कुमार को 1000 रुपये का नकद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्वीट में वीडियो को री-ट्वीट किया है. उन्होंने एक मात्र शब्द से लोको पायलट के कठित की सराहना “समर्पण” लिखकर की है. हालांकि वीडियो और सूचना वायरल होने के बाद कई रेलकर्मियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्य गार्ड का था जबकि उसने लोको पायलट के आने का इंतजार कर अपनी ड्यूटी पूरी नहीं की, इसके लिए उन्हें भी दंडित किया जाना चाहिए.

Railway Minister described the work of the loco pilot who put right the chain pulling on the bridge as ‘dedication’

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

 JAMSHEDPUR. 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस अब बक्सर तक जायेगी. रेलवे बोर्ड ने इस आदेश को हरी झंडी दे दी है. इस आशय का आदेश जारी...

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...