Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे न्यूज

अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद स्टेशन में की तोड़फोड़, बिहार, यूपी व झारखंड भी प्रभावित

अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद स्टेशन में की तोड़फोड़, बिहार, यूपी व झारखंड भी प्रभावित
  • 116 ट्रेनों को रोका गया है जबकि 35 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है  

पटना/जमशेदपुर/कोलकाता

सेना में भर्ती के लिए लायी गयी अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों के निशाने पर लगातार रेलवे प्रतिष्ठान हो रहे हैं. गुस्सा और आक्रोश का आलम यह है कि देश के विभिन्न हिस्सों में ट्रेनों को रोक दिया गया है. सेवाएं प्रभावित है. भीड़ ने रेलवे स्टेशनों पर पथराव किया और  उपकरण और यात्री सुविधाओं को तोड़कर रेलवे संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया है. रेल की पटरियां ब्लॉक की गईं और ट्रेनों को भी जला दिया गया.
उत्तर प्रदेश में एलिया, तेलंगाना में सिकंदराबाद, यूपी में फिरोजाबाद ने जमकर तोड़फोड़ की गयी है. हर जोन में रेलवे सेवा प्रभावित है. बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किये जाने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद स्टेशन में की तोड़फोड़, बिहार, यूपी व झारखंड भी प्रभावित

पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश से लेकर हैदराबाद के सिकंदराबाद रेलवे तक लक्षित हिंसा से सबसे बुरी तरह प्रभावित रहा है. बिहार से उठी आगे धीरे-धीरे सभी ओर पहुंच चुकी है. स्टेशन व रेलवे संपत्ति को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. कई जगह ट्रेन की बोगियों को फूंक दिया गया है. रेल प्रशासन और  सरकार भी बेबश नजर आ रही है.

आलम यह कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी युवाओं के सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की है. हालांकि रेलमंत्री ने रेलगाड़ियों में आगजनी और रेलवे स्टेशनों पर हंगामे की घटनाओं के बीच केंद्रीय मंत्री ने विरोध प्रदर्शन में असामाजिक तत्वों के शामिल होने का भी संदेह जताया.

अश्विनी वैष्णव ने कहा, “मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि रेलवे आपकी और राष्ट्रीय संपत्ति है. हिंसक विरोध न करें, रेलवे आपकी संपत्ति है. कुछ असामाजिक तत्व भी इन विरोध प्रदर्शनों में शामिल हुए हैं, हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा.”

अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद स्टेशन में की तोड़फोड़, बिहार, यूपी व झारखंड भी प्रभावित

भारतीय रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदर्शनकारियों से वह अपील करते हैं कि वे राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाना बंद करें और उपयुक्त चैनलों के माध्यम से शिकायतें पेश करें. शर्मा ने कहा “हमारे सभी नियंत्रण कक्ष चल रहे हैं, और यात्रियों के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है. जो ट्रेनें फंसी हुई हैं, उनमें खानपान विभाग यात्रियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था कर रहा है. कम से कम 116 ट्रेनों को रोक दिया गया है, और 35 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। हम शाम को स्थिति बेहतर होने की उम्मीद है.”

अमिताभ शर्मा ने कहा कि आज और कल यात्रा करने वाले लोग घर से निकलने से पहले अपनी रेलवे ट्रेन की स्थिति की जांच करें. अगर आपकी ट्रेन  4 घंटे से अधिक की देरी से है और आप अपनी यात्रा रद्द करते हैं तो आपका पैसा रद्द नहीं किया जाएगा.”

अग्निपथ योजना को लेकर गलत जानकारी देते हुए बिहार में शुक्रवार को पटना, आरा, समस्तीपुर, नवादा और बेगूसराय में तोड़फोड़ और आगजनी के साथ विरोध प्रदर्शन और आगजनी तेज हो गई। तेलंगाना के सिकंदराबाद में भी ऐसी ही घटनाएं देखने को मिलीं.

अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद स्टेशन में की तोड़फोड़, बिहार, यूपी व झारखंड भी प्रभावित

केंद्र ने एक बड़े कदम में, सशस्त्र बलों में अधिक युवाओं को शामिल करने के लिए ‘अग्निवीर’ की आयु सीमा 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय लिया. इससे पहले, सरकार ने योजना के बारे में चिंताओं और मिथकों को खारिज कर दिया था और अग्निवीरों को सेवानिवृत्ति के बाद के लाभों का आश्वासन दिया था.

#Agnipath #Agniveers #AgnipathScheme #AgnipathRecruitmentScheme

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

 JAMSHEDPUR. 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस अब बक्सर तक जायेगी. रेलवे बोर्ड ने इस आदेश को हरी झंडी दे दी है. इस आशय का आदेश जारी...

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...